झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस ने तीन हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार, ग्राम प्रधान के मर्डर में थे शामिल - Khunti news

खूंटी पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार (Khunti police arrested three killers) किया है. इन तीनों आरोपियों ने ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और उसके दोस्त जेम्स पूर्ति की हत्या कर दी थी. डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Khunti police
खूंटी पुलिस ने तीन हत्यारा को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 27, 2022, 10:23 AM IST

खूंटीः 23 अक्टूबर को मुरहू गांव के ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. खूंटी पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Khunti police arrested three killers) कर लिया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों में सलन हस्सा पूर्ति और गोपाल पूर्ति रुबुआ बीरडीह गांव के रहने वाले हैं. वहीं चाईबासा जिले के बंदगांव के रहने वाला बिरसा पान उर्फ विक्रम शामिल है.

यह भी पढ़ेंःखूंटी में अपराधी बेलगाम, ग्राम प्रधान पौलुस मुंडा की गोली मारकर हत्या

मुरहू में हुए डलब हत्याकांड की जांच को लेकर एसपी अमन कुमार ने एसआईटी गठित की. एसआईटी का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और उसके दोस्त जेम्स पूर्ति की हत्या की गई. इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि जेम्स पूर्ति का अवैध संबंध सलन हस्सा पूर्ति की चाची से था. अवैध संबंध के कारण सलन हस्सा की चाची कीर्ति पूर्ति ने अपने पति की हत्या कर दी थी. पति की हत्या के आरोप में कीर्ति पूर्ति जेल में है. डीएसपी ने बताया कि सलन के चाचा बुधुआ की हत्या के बाद से ही ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और उसके दोस्त जेम्स की हत्या की योजना बनाने लगा था. 23 अक्टूबर को मौका मिला तो शाम में योजनाबद्ध तरीके से ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और उसके मित्र जेम्स पूर्ति की हत्या कर दी गई.

जानकारी देते डीएसपी

डीएसपी ने बताया कि चाईबासा के रहने वाला बिरसा पान उर्फ विक्रम अपनी बहन के घर रह कर पढ़ाई करता है. उन्होंने कहा कि तीनों हत्यारा तीनों छात्र हैं. आरोपियों से पुलिस के समक्ष जुर्म स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही इन तीनों की निशानदेही पर मोबाइल, बाइक और खून से लगा हॉकी स्टिक के साथ साथ ग्राम प्रधान का मोबाइल और आरोपी सलन का मोबाइल बरामद किया है. उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details