झारखंड

jharkhand

खूंटी पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार, पत्थलगड़ी के दो आरोपी शामिल

By

Published : Aug 23, 2022, 4:43 PM IST

खूंटी पुलिस लाल वारंटियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें पत्थलगड़ी मामले के आरोपी भी शामिल हैं.

Khunti police arrested five warranties
Khunti police arrested five warranties

खूंटीः जिले में कभी सामानांतर सरकार चला करती थी. लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के बाद इन पर अंकुश लगाया गया. जिसमें सैकड़ो लोगों पर खूंटी थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामले में फरार आरोपियों पर न्यायालय से वारंट होने के कारण खूंटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें पावेल टूटी और बाल गोविंद शामिल हैं. पावेल टूटी को जेल भेज दिया गया, जबकि बाल गोविंद को थाने से छोड़ दिया गया.


लाल वारंटियों के खिलाफ खूंटी पुलिस लगातर कार्रवाई कर रही है और अब तक दर्जनों अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी कार्रवाई के दौरान खूंटी पुलिस ने सोमवार को कुल पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया(Khunti police arrested five warranties). जिसमें दो पत्थलगड़ी मामले का आरोपी है. जबकि तीन आर्म्स एक्ट, मर्डर, एनडीपीएस जैसे संगीन मामलों के आरोपी हैं. जो पिछले दो तीन वर्षों से फरार चल रहे थे. न्यायालय ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए वारंट भी जारी कर रखा था. लेकिन फरार होने के कारण ये लोग पुलिस गिरफ्त में नही आ रहे थे.

सूचना पर गठित टीम ने खूंटी थाना क्षेत्र के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर फरार अपराधकर्मी गिरफ्तार किए गए. जिसमें कांड संख्या 34/20 में हत्या का आरोपी डोमनिक टूटी. कांड संख्या 146/17 में पत्थलगड़ी का मुख्य आरोपी पावेल टूटी. एनडीपीएस कांड संख्या 38/19 में आरोपी मंगा मुंडा, कांड संख्या 154/22 में आर्म्स एक्ट का आरोपी शिवनाथ प्रामाणिक और पत्थलगड़ी का आरोपी बाल गोविंद शामिल है. हालांकि बालगोविंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने से छोड़ दिया. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने बताया कि न्यायालय से वारंट था और वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन कर कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details