जानकारी देते एसपी अमन कुमार खूंटी:पुलिस को पीएलएफआई के खिलाफ फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुरहू और सोयको थाना और सीआरपीएफ की सयुंक्त टीम ने मुरहू के जाते जंगल से हथियार के साथ 5 पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में बोयार सिंह पूर्ति, सामू मुंडा, गोपाल बोडोदिंयार, कानू हेब्रंम और मिखाइल हपदगडा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:Police Action on PLFI: चार पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, सुप्रीमो दिनेश गोप के रहें हैं करीबी
इन चीजों की हुई बरमदगी:पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, पांच गोली, पीएलएफआई का पांच पर्चा, दो चंदा रशीद, लेवी के दस हजार रुपये, छह मोबाइल फोन एवं तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार गोपाल बोडोदिंयार के खिलाफ नक्सली हिंसा के कई मामले मुरहू व बंदगांव थाने में दर्ज हैं.
एसपी अमन ने क्या कहा:एसपी अमन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. चाईबासा जिले के बंदगांव का एरिया कमांडर दीपा बोदरा उर्फ राडुंग बोदरा उर्फ लंबू लगातार मुरहू सायको और अड़की इलाके में आतंक मचाए हुए है. लंबू मुरहू इलाके में घुसकर संवेदकों और व्यापारियों से लेवी वसूलने का कार्य कर रहा है.
खदेड़ कर किया गिरफ्तार:पुलिस कप्तानने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लंबू अपने दस्ता सदस्यों के साथ दोबारा मुरहू इलाके में आया है. इस बार डीएसपी अमित कुमार व सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा राजेन्द्र सिंह के अलावा मुरहू व सायको पुलिस की एक टीम के द्वारा जंगल में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान लंबू पुलिस को देखते ही भाग निकला लेकिन उसके दस्ते के सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.
लेवी से संगठन कर रहे मजबूत:अमन कुमार ने बताया कि लंबू बंदगांव और खूंटी के नए लड़कों को संगठन से जोड़ रहा है और कई नए लड़के शामिल भी हुए हैं. जिसमें हाल के दिनों में गिरफ्तार किए गए सदस्य पहली बार संगठन से जुड़े हैं. जबकि इस बार की कार्रवाई में नए युवकों के साथ पुराने नक्सली भी शामिल हैं, जो लंबू दस्ते के साथ जुड़कर क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं. एसपी ने कहा कि लंबू ठेकेदारों और बाजार हाट करने वाले सभी व्यवसायियों से लेवी वसूली कर संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि संगठन के खिलाफ अभियान जारी है. कप्तान ने कहा कि जल्द ही लंबू पुलिस की गिरफ्त में होगा.
लंबू चकमा देकर फरार:संगठन के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई का नतीजा है कि संगठन के नक्सली सदस्य गिरफ्त में आ रहे हैं. लेकिन लंबू पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. एसपी ने कहा कि लंबू व उसके दस्ता में बचे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए खूंटी पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की टीम लगी हुई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही लंबू भी पकड़ा जाएगा.
टीम में ये थे शामिल:छापेमारी टीम में अभियान एसपी रमेश कुमार, खूंटी डीएसपी अमित कुमार, सीआरपीएफ 94 बटालियन के सहायक समादेष्टा बीराजेन्द्र सिंह, मुरहू थाना प्रभारी चुडामणि टुडू, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, पुअनि दिगम्बर पाण्डेय, विष्णु कुमार, सुशांत सुण्डी, हवलदार लखी कुजूर, 212 कुंवर मुण्डा, तकनीकी शाखा के अलावा सशस्त्र बल मुरहू व सायको थाना के SAT-117 JAP-07 हजारीबाग एवं B/94 बटालियन के जवान शामिल थे.