झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxalite Band in Jharkhand: नक्सली बंद को लेकर खूंटी पुलिस अलर्ट, जंगलों में पारा मिलिट्री फोर्सेज तैनात - Khunti News

इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी से नाराज नक्सलियों ने रविवार को बंद की घोषणा की है. इसे लेकर खूंटी पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था किए गए हैं. जगह-जगह पारा मिलट्री फोर्स तैनात किए गए हैं. पुलिस का दावा है कि खूंटी में नक्सली बंद का असर नहीं होगा.

Naxalite Band in Jharkhand
Concept image

By

Published : Jan 21, 2023, 10:58 PM IST

खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 जनवरी को झारखंड बंद की घोषणा की है. बंद की घोषणा संगठन के रिजनल कमेटी मेंबर और 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के खिलाफ किया गया है. माओवादियों के झारखंड बंद को लेकर खूंटी पुलिस अलर्ट है. जिले में तैनात सभी पारा मिलिट्री फोर्सेज को जंगलों में तैनात कर दिया है. इसके अलावा पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:15 लाख का इनामी नक्सली कृष्णा गया जेल, सीसीएम विवेक के संदर्भ में दी महत्वपूर्ण जानकारी

अलर्ट मोड पर खूंटी पुलिस, कहा- जिले में बेअसर रहेगा नक्सली बंद: खूंटी पुलिस ने दावा किया है कि नक्सली बंद खूंटी में बेअसर रहेगा. खूंटी के पड़ोसी जिलों में लगातार दो दिनों तक नक्सलियों द्वारा मचाये गए उत्पात के बाद जिला पुलिस ने संवेदनशील और बॉर्डर इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी है. जगह जगह पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों से कड़ाई से पूछताछ भी कर रही है. खूंटी के जिन सुदूरवर्ती इलाकों में पहले नक्सली गतिविधियां घटती रही हैं, उन इलाकों में जिला पुलिस बलों के अलावा पारा मिलिट्री फोर्स की सभी टुकड़ियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए चेकिंग अभियान में लगाया गया है.

पर्यटन क्षेत्रों में विशेष निगरानी: खूंटी, अड़की, कर्रा, तोरपा, रनियां और मुरहू के नक्सल प्रभावित इलाकों में शनिवार से ही पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. अभियान एएसपी रमेश कुमार ने मीडिया को बताया कि बंद के दिन रविवार होने के कारण जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों में अन्य जिलों से पर्यटकों के आने की उम्मीद है. इसको लेकर भी विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. साथ ही आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष निगरानी भी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details