झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti News: राष्ट्रीय लोक अदालत में पांच हजार से अधिक मामलों का होगा निष्पादन, दुर्घटना बीमा समेत इन मामलों की होगी सुनवाई - Jharkhand News

खूंटी में नौ सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिले में कंपाउंडेबल 500 केस पेंडिंग है. जिसमें से 250 केसों का निपटारा किया जाएगा.

Khunti News
राष्ट्रीय लोक अदालत में पांच हजार से अधिक मामलों का होगा निष्पादन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 8:49 AM IST

देखें पूरी खबर

खूंटी: जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. नालसा के निर्देशानुसार डालसा के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. खूंटी व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्यप्रकाश के निर्देशन में इसका आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:National Lok Adalat In Jharkhand: धनबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 107 करोड़ 26 लाख से अधिक की रिकवरी, 67 हजार 110 विवादों का निपटारा

इन मामलों की होगी सुनवाई:राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय प्रकृति के मामलों का निष्पादन किया जाता है. साथ ही दीवानी एवं फौजदारी प्रकृति के सुलहनीय मामले, प्री-लिटिगेशन के मामले, बैंक लोन, लंबित बिजली बिल, दुर्घटना बीमा समेत विभिन्न तरह के वादों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा.

इसके लिए अलग अलग बेंच बनाए जाएंगे. लोगों को गांव-गांव में जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ग्राम ईकाइयों को लगाया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत में पांच हजार से अधिक मामलों के निष्पादन की संभावना जताई जा रही है. पिछले दो माह से रीकॉउंसिलिएसन सेशन में लोग आकर अपने वादों का निपटारा कराने में सक्रिय हैं.

डालसा अध्य्क्ष ने क्या कहा:डालसा अध्य्क्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश ने बताया कि खूंटी जिले में कुल 5 सौ कंपाउंडेबल केस पेंडिंग हैं. इन 500 केसों में 250 केस ऐसे हैं जिनमें आसानी से सुलह हो सकती है. सेटलमेंट मामले पर संबंधित विभागों को नोटिस जारी कर निर्देश दिया गया है. इसमें कहा गया है कि ऐसे केस को गंभीरता से लें और मामले का सेटलमेंट कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details