खूंटी: जिले के सभी 22 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. वर्तमान समय में जिले में छह कोरोना के एक्टिव मरीज थे. शनिवार को सभी छह लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बाद सक्रिय मरीज समेत उनके क्लोज कांटेक्ट के हर लोगों को कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि खूंटी जिला कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गया है. उन्होंने बताया कि 22 कोरोना संक्रमित में से 16 तो पहले ही ठीक होकर घर जा चुके थे. शनिवार को और 6 मरीज कोरोना को मात देने में सफल हुए.
ये भी पढ़ें: रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी योग दिवस की शुभकामनाएं, की स्वस्थ रहने की अपील
डीसी ने इसके लिए समस्त जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग समेत सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी है. साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी ने सकारात्मक सोच के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी, जिसके कारण खूंटी जिले में कोरोना के खिलाफ 100% सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात सेवा भाव को पूर्ण करने के उद्देश्य से पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से आम जनों की सेवा में जुटे हुए स्वास्थ्य कर्मी और जिला प्रशासन की टीम ही असली कोरोना योद्धा है.
15 जून को मिले थे 6 मरीज
बता दें कि खूंटी में 15 जून को छह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. मिले छह संक्रमितों में से दो मरीज तोरपा क्षेत्र के थे जो महाराष्ट्र से आए थे. दो मरीज कर्रा के थे, जिनमें से एक दिल्ली और एक बंगाल से आया था. वहीं, एक मरीज मुरहू क्षेत्र का है जोकि चेन्नरई से आया था. छठा मरीज पूर्व में रनिया में मिले एक संक्रमित युवक के सीधे संपर्क में आया था. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं. इन्हें थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था. सभी मरीजों को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. साथ ही उनके संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर कोविड अस्पताल लाया जाएगा था. वहीं.15 जून को ही जिले में दो कोरोना के मरीज ठीक भी हुए थे. दोनों मुरहू के रहने वाले थे. इसमें एक महिला मरीज थी. ठीक होने के बाद दोनों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर से शाम में छुट्टी दे दी गयी थी.