खूंटी: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रही है. बाइकसवार युवक-युवती या अन्य बाइक पर दो या उससे अधिक या फिर बिना मास्क और बगैर हेलमेट के सड़क पर गुजरते दिखाई दे रहें हैं. तो उनसे फाइन काटे जा रहे हैं. साथ ही कार सवार यात्रियों से भी सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माना वसूला जा रहा है.
कोरोना के मद्देनजर बाइक, स्कूटी पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे लोगों को पुलिस हिदायत देकर दुबारा गलती नहीं करने का सबक भी सीखा रही है. जुर्माना वसूलने के कारण लगातार सड़क पर बेवजह घूमने वालों को नियंत्रित किया जा रहा है. पुलिस लगातार सड़कों पर निकलने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दे रही है. जिले में अब तक 3 कोरोना मरीज की पुष्टि हो चुकी है और कोरोना मरीजों की संख्या न बढ़े इसको लेकर भी शहर में पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रही है.