झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, बाइक पर एक से अधिक यात्री पर कट रहा चालान - कोरोना से बचाव को लेकर अलर्ट खूंटी जिला प्रशासन

खूंटी जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बाइक पर दो या दो से अधिक या फिर बिना मास्क के बैठने वालों से फाइन लिया जा रहा है. वहीं पुलिस सड़क पर निकलने वालों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील कर रही है.

khunti District administration
खूंटी जिला प्रशासन

By

Published : Jun 7, 2020, 6:07 PM IST

खूंटी: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रही है. बाइकसवार युवक-युवती या अन्य बाइक पर दो या उससे अधिक या फिर बिना मास्क और बगैर हेलमेट के सड़क पर गुजरते दिखाई दे रहें हैं. तो उनसे फाइन काटे जा रहे हैं. साथ ही कार सवार यात्रियों से भी सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माना वसूला जा रहा है.

देखें पूरी खबर

कोरोना के मद्देनजर बाइक, स्कूटी पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे लोगों को पुलिस हिदायत देकर दुबारा गलती नहीं करने का सबक भी सीखा रही है. जुर्माना वसूलने के कारण लगातार सड़क पर बेवजह घूमने वालों को नियंत्रित किया जा रहा है. पुलिस लगातार सड़कों पर निकलने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दे रही है. जिले में अब तक 3 कोरोना मरीज की पुष्टि हो चुकी है और कोरोना मरीजों की संख्या न बढ़े इसको लेकर भी शहर में पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-रांची में स्कूल फीस का नहीं सुलझ रहा मामला, अभिभावक हो रहे हैं परेशान

बाइक पर दो या उससे अधिक लोग सफर करते दिख रहे हैं तो पहले उसे समझाया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जा रही है. कोरोना को लेकर अब हर स्तर पर लोगों को जागरूक होकर जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की हिदायत दे रही है. जिले के विभिन्न चौक-चौराहों में पुलिस की लगातार वाहन चेकिंग अभियान से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और बेवजह दूकानों और बाजारों में भीड़ भाड़ में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details