झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti Crime News: पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य दसाय पूर्ति गिरफ्तार, क्षेत्र में दहशत फैलाकर करता था वसूली - Jharkhand News

पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू के इशारों पर दसाय पूर्ति क्षेत्र में दहशत फैलाकर लेवी वसूलता था. पूर्ति पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था.

Khunti Crime News
पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य दसाय पूर्ति गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 4:42 PM IST

जानकारी देते एसपी अमन कुमार

खूंटी: पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य दसाय पूर्ति उर्फ गेडे को पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार दसाय पूर्ति इलाके में संगठन के विस्तार में लगा हुआ था. क्षेत्र में लगातार छोटे बड़े सभी व्यापारियों से लेवी की वसूली कर क्षेत्र में दहशत कायम किये हुए था. यह लगातार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था.

ये भी पढ़ें:PLFI की आड़ में ब्लैक टाइगर ग्रुप की धमक! पुलिस ने मंसूबे पर फेरा पानी, चार नक्सली गिरफ्तार

इन चीजों की हुई बरामदगी:वहीं दस्ते का एरिया कमांडर लंबू फिर चमका देकर भाग निकला. गिरफ्तार दसाय पूर्ति के पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, 8 एमएम के 6 जिंदा कारतूस, चंदा काटने वाला रशीद, नगद 5200 रुपये, एक पीस वॉकी-टॉकी का हैंडसैट, एक पिट्ठू बैग, एक चटाई और दैनिक उपयोग में लाए जाने वाला सामान साबून, तेल, खैनी आदि बरामद किया गया.

पिछले 40 दिनों में 17 गिरफ्तार:गौरतलब है किपिछले40 दिनों के भीतर पुलिस ने लंबू दस्ते का 17 नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी 17 नक्सली सदस्य दसाय पूर्ति उर्फ गेडे के इशारे पर मुरहु इलाके में कार्य कर रहे थे. गिरफ्तार नक्सली दसाय पूर्ति के खिलाफ खूंटी चाईबासा और रांची जिले के थानों में लगभग आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

एसपी अमन कुमार ने क्या कहा:एसपी ने बताया कि इस अभियान के दौरान एरिया कमांडर लंबू भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है. एसपी ने दावा किया है जल्द ही लंबू भी पुलिस की गिरफ्त में होगा. एसपी ने बताया कि दसाय पूर्ति क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए नए लड़कों को संगठन से जोड़कर अपराध की ओर धकेलने में जुटा हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर दसाय पूर्ती की गिरफ्तारी हुई.

छापामारी दल में ये थे शामिल:एसपी अमन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंदगांव का एरिया कमांडर अपने दस्ता सदस्यों के साथ उडिकेल, तपिंगसारा और एतरे के जंगली क्षेत्रों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना पर अभियान एसपी रमेश कुमार के निर्देशन में डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं QAT सीआरपीएफ 94 बटालियन के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल कर छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल द्वारा मुरहू थाना क्षेत्र के एतरे टोला के अलटण्डा के जंगल में सर्च अभियान के दौरान एक को खदेड़कर पकड़ा गया जबकि अन्य नक्सली सदस्य भागने में कामयाब रहे.

दसाय ने पुलिस को दी ये जानकारी:दसायपूर्ति ने पुलिस को बताया कि पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर राडूग बोदरा उर्फ लंबू के द्वारा इन्हें इस क्षेत्र की देखरेख करने एवं लेवी वसूलने का जिम्मेदारी दी गई थी. गौरतलब है कि गिरफ्तार नक्सली दसाय पूर्ति मुरहु थाना क्षेत्र का ही निवासी है. क्षेत्र में दो महीनों से आतंक मचाए हुए था. हाल के दिनों में खूंटी थाना क्षेत्र के सरीदकेल और फुटबॉल मैदान में गोलीबारी की घटना में भी इनकी संलिप्तता थी. साथ ही तोरपा के अवैध बालू घाट में जेसीबी में आगजनी की घटना को अंजाम देने में इसकी संलिप्तता पाई गई थी.

अभियान में ये थे शामिल:छापेमारी अभियान में अभियान एसपी रमेश कुमार, डीएसपी अमित कुमार, सीआरपीएफ 94 बटालियन के सहायक समादेष्टा मृत्युंजय कुमार, इंस्पेक्टर शाहिद राजा, मुरहु थाना प्रभारी चूड़ामनी टुडू, पुअनि दिगंबर पांडेय, पुअनि विष्णु कुमार समेत सीआरपीएफ और खूंटी पुलिस के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details