खूंटी: जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु जंगल के समीप कुलहुटु गांव निवासी 48 वर्षीय रंजीत नगडुवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार सुबह आठ बजे के आसपास बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद कर कर्रा थाना ले गई. बताया जा रहा है कि रंजीत नगडुवार कुलहुटु गांव का ही निवासी है और सुबह तैयार ड्यूटी जाने के लिए अपनी बाइक से एचइसी जा रहे थे. पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
Khunti Crime News: अपराधियों ने अधेड़ की गोली मारकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी - खूंटी क्राइम न्यूज
खूंटी में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ गया है. उनके अंदर कानून का खौफ खत्म हो गया है. शनिवार को दिनदहाड़े एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी.
![Khunti Crime News: अपराधियों ने अधेड़ की गोली मारकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी Jharkhand Crime News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18663282-thumbnail-16x9-khunti.jpg)
ये भी पढ़ें:Police Action on PLFI: चार पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, सुप्रीमो दिनेश गोप के रहें हैं करीबी
कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कुलहुटू के समीप एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक शख्स हेलमेट पहने हुए लहूलुहान अवस्था मे पड़ा हुआ है. जांचो के बाद पाया गया कि उसकी किसी ने हत्या कर दी है. प्रारंभिक पूछताछ में एचइसी कर्मी रंजीत नगडुवार के रूप पहचान हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से खूंटी में क्राइम काफी बढ़ गया है. जिले में अपराध को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को और प्रयास तेज करने की आवश्यकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अपराधियों का दुस्साहस बढ़ गया है. उन्हें कानून का भय नहीं है. इसी वजह से दिन दहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.