झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में एनजीटी के बालू उठाव पर रोक के बाद भी हो रहा निर्माण कार्य, मजदूरों को भी मिल रही बेहद कम मजदूरी - Ranchi News

एनजीटी के आदेशानुसार नदी से बालू उठाव पर रोक लगी है. ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. लेकिन एकलव्य आदर्श विद्यालय का निर्माणकार्य नदी से अवैध बालू से हो रहा है. Khunti Construction work done violation of NGT order

Khunti Construction work done violation of NGT order
खूंटी में एनजीटी के बालू उठाव पर रोक के बाद भी हो रहा निर्माण कार्य

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 12:33 PM IST

निर्माण कार्य में कार्य कर रहे मजदूर जानकारी देते हुए

खूंटी:जिले के तोरपा और मुरहु में बन रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को उचित दर पर मजदूरी नहीं मिल रही है. कम मजदूरी दिए जाने के मामले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ये सब वहां के लोकल लोग हैं.

ये भी पढ़ें:खूंटी के कारो नदी में हो रहे बालू के अवैध खनन से पुल पर संकट, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

मिल रही 300 रुपये मजदूरी:स्कूल के निर्माण कार्य मे लगभग सौ से डेढ़ सौ मजदूर रोजाना काम कर रहे हैं. मजदूरों को 300 और रेजा को 250 का मजदूरी दी जा रही है. मजदूरों ने कहा कि इसकी शिकायत करने पर एजेंसी टाल मटोल कर देती है. मजदूरों को भी इस बात की जानकारी है कि उन्हें कम पैसे दिए जा रहे हैं. लेकिन मजबूरी में काम करना पड़ता है.

84 करोड़ का शिलान्यास:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को जिले के तोरपा में 38 करोड़ एवं मुरहू में 46 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय भवन निर्माण के लिए आधारशिला रखी. हालांकि मुरहू में निर्माण कार्य के नौ माह बाद शिलान्यास किया गया. दोनों प्रखंड क्षेत्र में कुल 84 करोड़ की लागत से एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य हो रहा है.

अवैध वालू से निर्माण कार्य:एनजीटी के आदेशों की अनदेखी करएकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अंतर्गत बनने वाले दोनों स्कूलों का निर्माणकार्य किया जा रहा है. बालू उठाव पर एनजीटी ने रोक लगा रखी है. बावजूद निर्माण कार्य में नदी से बालू का उठाव कर किया जा रहा है. इस विषय पर सवाल पूछने पर गम्हरिया पंचायत की मुखिया नरगिस प्रिंयका पहले मुस्कराई और फिर बालू उठाव की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि स्कूल निर्माण में एजेंसी बनई और कारो नदी से बालू का उठाव कर स्कूल का निर्माण का कार्य कर रही है. मुखिया प्रियंका ने बताया कि ठेकदार रोजाना नदी से बालू उठाव कर स्कूल निर्माण में उसका इस्तेमाल करते हैं. वहीं निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कम भुगतान मामले पर कहा कि उन्हें उचित दर पर मजदूरी मिलनी चाहिए. मुखिया ने कहा कि अगर नहीं मिल रही है तो एजेंसी से बात कर मजदूरों को उचित मजदूरी दिलवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details