झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 26, 2020, 10:51 PM IST

ETV Bharat / state

खूंटी व्यवसायी संघ और चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक, कोरोना को लेकर लिया फैसला

कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को रोकने के लिए खूंटी के मुरहु प्रखंड में व्यवसायी संघ और चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों ने सामूहिक बैठक की. इस दौरान सर्वसम्मति से दुकानदारों ने दुकान खोलने और बंद करने की समय सीमा निर्धारित की.

कोरोना को लेकर खूटी व्यवसायी संघ और चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की बैठक
khunti Business Association and Chamber of Commerce held Meeting

खूंटी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर रविवार को जिले के मुरहु प्रखंड में व्यवसायी संघ और चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों ने सामूहिक बैठक की. इस दौरान सर्वसम्मति से दुकानदारों ने दुकान खोलने और बंद करने की समय सीमा निर्धारित की है.

दुकान खोलने की समय सीमा निर्धारित

बैठक में दुकानदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वो सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक दूकान खोलेंगे. वैसे दूकानदार जो नियम के अनुसार दूकानें बंद नहीं करेंगे, उन पर व्यवसायी संघ और चैंबर ऑफ कॉमर्स दंडात्मक कार्रवाई करेगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करने की भी बात कही गयी है. व्यवसायियों ने कहा कि जब दूकान खुली रहेंगी तो खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और ग्राहकों को भी इसके बारे में बताएंगे, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बचा जा सके.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मनरेगा कर्मियों की मांग पर सरकार संवेदनशील, हड़ताल पर नहीं जाने की अपील: आलमगीर आलम

खूंटी में कोरोना का संक्रमण ना बढ़े, इसे लेकर अब व्यवसायी संघ और चैंबर ऑफ कॉमर्स एक साथ सामूहिक निर्णय लेकर व्यावसायिक कोरोना के प्रसार की गतिविधियों को नियंत्रित करेगा. ऐसे में दूकानों में बेवजह भीड़ नहीं होगी और साथ ही समय के साथ ग्राहक भी एहतियात बरतेंगे, जिससे ग्राहक के साथ-साथ दुकानदार खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी कोरोना महामारी से दूर रखेंगे. तभी कोरोना को हराया जा सकेगा. बता दें कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासन एहतियात के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इस दिशा में प्रशासन के साथ-साथ संगठन और संस्था भी शासन-प्रशासन के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details