खूंटीः एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम (Khunti Anti Human Trafficking team) ने बुधवार को मानव तस्करी के आरोप में रांची से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गुमला जिले के समसाद खान और खूंटी जिले की सुशीला खलखो शामिल हैं, जिन्हें टीम ने रांची के हिंदपीढ़ी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कर्रा से एक नाबालिग को बहला फुसला कर काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गया और वहां 50 हजार रुपये में बेच दिया. इसको लेकर दिसंबर 2021 की है.
यह भी पढ़ेंःखूंटी पुलिस के हर कदम पर मानव तस्करों की नजर, पुलिस की सक्रियता बढ़ते ही नाबालिग को लाने लगे दिल्ली से खूंटी
पुलिस ने बताया कि नाबालिग के परिजनों ने दिसंबर 2021 में एफआईआर दर्ज करवाई थी. थाने में 16/12/21 को दर्ज हुए कांड में भारतीय दंड संहिता की धारा 376/370(4)/371/374 और 3(1) चाइल्ड लेवर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. कांड दर्ज होने के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम पीड़ीता को दिल्ली से रेस्क्यू कर खूंटी लाकर परिजन को सैंपा. लेकिन आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर था. पीड़िता के बयान पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कार्रवाई की. पुलिस लगातार कार्रवाई करती रही. लेकिन आरोपी गिरफ्त से दूर था.
महिला थाना प्रभारी दुलारमणि टुडू को गुप्त सूचना मिली कि सुशीला और समसाद दोनों रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में नाम बदलकर रह रहा है. इस सूचना के आधार पर हिंदपीढ़ी के निजाम नगर के मोबारक गली में छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार समसाद खान शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं. वहीं, महिला तस्कर के भी चार बच्चे हैं. दोनों पति पत्नी की तरह किराये के मकान में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर खूंटी लाया है और जेल भेज दिया गया है.