झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 1:21 PM IST

ETV Bharat / state

खूंटी में जनवरी 2022 से अब तक सड़क हादसे में 223 लोगों की हुई मौत, बढ़ते आकड़ों पर प्रशासन ने जताई चिंता, चलाया जाएगा जागरुकता अभियान

जनवरी 2022 से अब तक खूंटी में सड़क दुर्घटना में 223 लोगों की मौत हुई है. डीसी लोकेश मिश्रा ने इस आंकड़े पर चिंता जताई है. हादसों को रोकने के लिए कई एहतियाती कदम उठाने की बात की है. Khunti administration will run awareness campaign

Khunti 223 people lost lives in road accident
खूंटी में बढ़ रहे सड़क हादसे

खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा

खूंटी: सड़क हादसों में हुई मौत को लेकर खूंटी में डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जिसमें अधिकतर मौत बाइक चालकों की हुई है. परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2022 से अब तक अत्यधिक स्पीड और लापरवाही के कारण 232 दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 223 लोगों की मौत हुई है. जबकि 185 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. जल्द ही योजनाबद्ध तरीके से हादसों पर नियंत्रण करने का काम करने की बात उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कही. जिला प्रशासन अब यातायात नियमों में बदलाव करते हुए कार्य करने जा रही है.

ये भी पढ़ें:खूंटी की NH 75 E है खूनी सड़क, 1 साल में 100 से अधिक लोगों की हुई मौत

डीसी लोकेश मिश्रा ने क्या कहा: डीसी लोकेश मिश्रा ने बताया कि जल्द ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य होंगे. डीसी ने बताया कि सबसे पहले उन स्थलों को चिन्हित किया जाएगा, जहां सड़क हादसे ज्यादा होते हैं. वैसी जगहों पर स्पीड ब्रेकर व रबड़ स्ट्रिप लगवाएं जाएंगे. साथ ही तेज रफ्तार से चलने वाले युवाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा यातायात नियमों का पालन खूंटीवासियों से कराया जाएगा.

डीसी ने कहा कि खूंटी में लोग जागरूक नहीं होने के कारण यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं. इसलिए जन जागरुकता के माध्यम से उन्हें जागरूक कराने की बात कही. साथ ही खूंटी शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी भारी वाहनों के परिचालन एवं उनके रूट तय किए जाएंगे. इससे भारी वाहनों का शहरी इलाके से परिचालन कम होगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होगी. गौरतलब है कि जिले में कुल 12 ब्लैक स्पॉट एवं चार वनरेबल स्पॉट चिन्हित किये जा चुके हैं. ज्यादातर सड़क हादसे इन्हीं चिन्हित जगहों पर होते हैं.

आंकड़ों से समझिए: साल 2022 में कुल 147 दुर्घटना हुई. जिसमें 142 की मौत हुईं, 47 गंभीर रूप से घायल और मामूली रूप से 16 लोग घायल हुए थे. वहीं 2023 की जनवरी से सितंबर तक 85 सड़क हादसे हुए, जिसमें 81 की मौत घटनास्थल पर हो गई. 49 गंभीर रूप से घायल हुए और 38 मामूली रूप से घायल हुए. वहीं इस महीने सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details