झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Alert In Khunti For Holi: होली और शब-ए-बारात को लेकर खूंटी प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस जवानों और मजिस्ट्रेट की तैनाती

खूंटी जिला प्रशासन होली और शब-ए-बारात के त्योहार को लेकर अलर्ट है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी खास तैयारी की गई है. जिलेभर में पुलिस पदाधिकारियों, जवानों और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-March-2023/jh-khu-02-mockdril-avb-jh10032_06032023202339_0603f_1678114419_1033.jpg
Khunti Administration Alert Regarding Holi

By

Published : Mar 7, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 3:00 PM IST

खूंटी: जिले में होली और शब-ए-बारात को लेकर जिला प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट है. इसको लेकर जिले में जगह-जगह पुलिस फोर्स और दंडाधिकारियों की तैनाती की है. वहीं सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर कई उपाय किए गए हैं. साथ ही जिले में जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली और शब-ए-बारात मनाने की अपील की जा रही है.

ये भी पढे़ं-Khunti Tribal Girls Self Employed: पलाश के रंग से आमदनी, आदिवासी लड़कियों को रोजगार

दंगा कंट्रोल के लिए पुलिस जवानों ने किया मॉकड्रिलःवहीं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एक दिन पूर्व शहर के परेड ग्राउंड में खूंटी पुलिस ने दंगा कंट्रोल करने के लिए ड्रिल किया. इस दौरान खूंटी जिला बल की गठित क्यूआरटी और जैप 2 के जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान पुलिस लाइन में सभी पुलिस टुकड़ियों को डीएसपी जयदीप लकड़ा ने जानकारी दी. इसके अलावा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शब-ए-बारात की पूर्व संध्या फ्लैग मार्च निकाला गया और जिलेवासियों से दोनों त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई.

फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्ण तरीके से दोनों त्योहार मनाने की अपीलः जिले में देर शाम खूंटी थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एसडीओ अनिकेत सचान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. जबकि अड़की, मुरहू, रनिया, कर्रा और तोरपा में सीओ, बीडीओ समेत थाना प्रभारियों ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की. इस मौके पर एसडीओ ने बताया कि पूरी प्लानिंग के तहत सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है.

जिले में 75 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की होगी तैनातीः शब-ए-बारात और होली के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा 75 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है. जिसमें खूंटी के सीओ मधुश्री मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा, ऋतुराज प्रसाद, विजय लकड़ा, नव राजन तिर्की, दिनेश चंद्र मिश्रा, महाराणा प्रताप सिंह, अनिल दुबे, लिली गुड़िया, गीतांजलि कच्छप, बिंदु, विशंभर भगत, शाहनवाज, श्रीनिवास सिंह, मधुसूदन भगत, कोरेन खेस, पॉल सुनील बाखला, जितेंद्र कुमार सिंह, अंकित कुमार, मनोज कुमार मांझी की तैनाती की गई है. वहीं मुरहू थाना अंतर्गत बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, निर्मला बाखला, सीओ मोनिया लता, गीता देवी, शांति धान, संजय कुमार, रेमंड रोशन कुजूर, दिलीप कुमार, श्याम मोहन खलखो, मनीष कुमार कुशवाहा को लगाया गया है.

कर्रा और अड़की प्रखंड में ये पदाधिकारी और जवान रहेंगे तैनातः कर्रा प्रखंड अंतर्गत बीडीओ निशा सिंह, सीओ बैजनाथ कामती, कुमार गौरव, विवेक कुमार, गौतम कुमार सिंह, सूरज कुमार, प्रशांत एक्का, मनोहर लिंडा, लक्ष्मीपति भगत, पद्मश्री कश्यप, डॉ सौरभ आनंद, अखिलेश कुमार मंडल, संजय तिडू, नमन प्रभात सुरीन, सुरेंद्र आकाश कच्छप, डॉ विनय कुमार झा, सत्येंद्र कुमार, निखिल एक्का, आलोक कुमार, सुभाष कच्छप, सुदीप पूर्ति की तैनाती की गई है. वहीं अड़की प्रखंड अंतर्गत बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, मनोज कुमार, मेवीस मुंडू, संजीव कुमार सिंह, कार्तिक मुंडा, गंगा प्रसाद सिन्हा को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.

तोरपा और रनिया में इनकी रहेगी तैनातीः तोरपा प्रखंड अंतर्गत बीडीओ दयानंद कारजी, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, सुनील खलखो, जयप्रकाश, जितेंद्र मिंज, पूनम गुड़िया, दीपक कुमार महली, त्रिशान कुमार, कृष्ण चंद्र सिंह, डॉ सुरेश कुमार, नीलम केरकेट्टा, भुनेश्वर साहू, अर्जुन महतो को तैनात किया गया गया. वहीं रनिया प्रखंड अंतर्गत बीडीओ संदीप भगत, अखिलेश प्रसाद, सुदामा मिश्रा, अनिल नायक को स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट के लिए 30 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

Last Updated : Mar 7, 2023, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details