झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'अड़की थानेदार कालिया-कालिया कहकर करते हैं दुर्व्यवहार', पुलिसकर्मियों ने एसपी से की शिकायत

खूंटी अड़की थाना प्रभारी विक्रांत कुमार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है. बता दें कि पुलिसकर्मियों ने एसपी आशुतोष शेखर को पत्र लिखकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

By

Published : May 31, 2020, 4:40 PM IST

misbehavior on Khunti Adki police station in-charge, news of Khunti Akki police station, news of jharkhand police, झारखंड पुलिस की खबरें, खूंटी अड़की थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार का आरोप, खूंटी अड़की थाना की खबर
झारखंड पुलिस

खूंटी: अड़की थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने एसपी आशुतोष शेखर को पत्र लिखकर थाना प्रभारी विक्रांत कुमार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है. थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों को उनके मनगढ़त नाम से पुकारते हैं. पुलिसकर्मियों को बार-बार अपमानित करते हैं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं.

शिकायत की कॉपी

'आरोप निराधार है'

पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी पर कार्य के बंटवारा में भी निष्पक्षता नहीं बरतने का आरोप लगाया है. पुलिसकर्मियों ने एसपी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में अड़की के थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने कहा कि आरोप की उन्हें जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि वे किसी भी पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार नहीं करते. थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मी भाईचारे के साथ ड्यूटी करते हैं. उनपर लगाया गया आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश मिलने पर इसपर जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें-मुंबई से लाए गए 180 प्रवासी मजदूर, होम क्वॉरेंटाइन में रहने की दी गई हिदायत

'अमर्यादित शब्दों से पुकारते हैं थाना प्रभारी'

जवानों का कहना है कि थाना प्रभारी सबके सामने जलील करते हैं. वहीं, एक जवान को नाम से नहीं बल्कि कालिया-कालिया कहकर पुलिसकर्मियों के सामने जलील करते हैं. उनका कहना है कि थाना प्रभारी कई ऐसे जवान हैं जिन्हें अमर्यादित शब्दों से पुकार कर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं. इधर, मामले की जांच कर रहे खूंटी एसडीपीओ आशीष महली ने बताया कि जांच जारी है, जल्द ही एसपी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में मां दुर्गा का मंदिर बना सहारा, गरीबों और बेसहारों को मिल रहा अनाज

होगी कार्रवाई

वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत मिली है और एसडीपीओ आशीष महली को जांच करने को कहा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details