खूंटी: अड़की थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने एसपी आशुतोष शेखर को पत्र लिखकर थाना प्रभारी विक्रांत कुमार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है. थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों को उनके मनगढ़त नाम से पुकारते हैं. पुलिसकर्मियों को बार-बार अपमानित करते हैं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं.
'आरोप निराधार है'
पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी पर कार्य के बंटवारा में भी निष्पक्षता नहीं बरतने का आरोप लगाया है. पुलिसकर्मियों ने एसपी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में अड़की के थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने कहा कि आरोप की उन्हें जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि वे किसी भी पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार नहीं करते. थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मी भाईचारे के साथ ड्यूटी करते हैं. उनपर लगाया गया आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश मिलने पर इसपर जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें-मुंबई से लाए गए 180 प्रवासी मजदूर, होम क्वॉरेंटाइन में रहने की दी गई हिदायत