झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

15 साल में भी पूरा नहीं हो पाया कस्तूरबा गांधी स्कूल भवन, छात्राओं को हो रही परेशानी - खूंटी में कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं परेशान

खूंटी में कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की बिल्डिंग 15 वर्ष में भी पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर यहां की छात्राओं को पानी के लिए बाहर तो जाना ही पड़ता है, इसके अलावा और कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है.

kasturba-gandhi-school-building-not-completed-even-in-15-years-in-khunti
खूंटी

By

Published : Sep 14, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:06 PM IST

खूंटीःझारखंड के अतिनक्सल प्रभावित खूंटी जिला के अड़की प्रखंड क्षेत्र का कस्तूरबा स्कूल बदहाली की कहानी कह रहा है. कस्तूरबा स्कूल के बच्चों को पीने और नहाने के लिए स्कूल कैंपस से बाहर जाना पड़ता है. क्योंकि इसकी नयी इमारत का निर्माण कार्य साल 2006 से शुरू हुआ, पर 2021 तक भी इसका काम अधूरा है. जिससे छात्राओं को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पानी की किल्लत, छात्राएं परेशान

अड़की के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं प्रतिदिन पानी के जुगाड़ में अपना अधिकांश समय गंवा देती हैं. इसकी वजह एक सोलर संचालित लघु जलमीनार है. लेकिन मौसम साफ नहीं रहने से जलमीनार में पानी की सप्लाई बेहतर नहीं होता है. एक बोरिंग भी स्कूल कैंपस में है, पर बरसात के मौसम में भी उस बोरिंग से पानी नहीं मिलता.

देखें पूरी खबर

स्कूल के बाहर एक बोरिंग है, उससे एकमात्र नल से पानी की आपूर्ति छात्राओं को की जाती है. इससे सुबह, दोपहर शाम हर वक्त छात्राओं को पानी के लिए समय गंवाने के लिए विवश होना पड़ता है. छात्राएं कहती हैं कि उन्हें पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है.

स्कूल के बाहर पानी भरती छात्राएं

इस पर जिला शिक्षक अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पांडेय ने कहा कि विद्यालय भवन निर्माण समेत अन्य चीजों को लेकर हमने विद्यालय का निरीक्षण किया था. लेकिन ना तो किसी शिक्षिका, ना वार्डेन और ना ही छात्राओं ने पानी की समस्या को लेकर कोई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन बिल्डिंग का अवलोकन किया और भवन निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाने संबंधी निर्देश संबंधित विद्यालय समिति को दिया है.

इसे भी पढ़ें- इस विद्यालय में छात्राओं ने आज तक नहीं रखा कदम, जानें क्या है कारण

उन्होंने यह भी कहा कि बिल्डिंग निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं होने से यहां की करीब साढ़े चार सौ छात्राओं को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति को मैंने कहा था कि जितना निर्माण कार्य पूर्ण होता है उसकी मापी कर भुगतान के लिए भेजने का दायित्व समिति का है, पर अब तक विद्यालय समिति ने कार्य पूरा नहीं किया है.

निर्माणाधीन कस्तूरबा आवासीय विद्यालय
स्थानीय जनप्रतिनिधि सीता नाग ने कहा कि अधूरे विद्यालय भवन निर्माण संबंधी मामले को अगर विद्यालय प्रबंधन समिति लिखकर भेजे तो जिला स्तर पर होने वाली जिला स्तरीय बैठक में विद्यालय मरम्मती कार्य के लिए समुचित राशि मुहैया करायी जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से विद्यालय निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन अब तक पूरा नहीं किया गया है. तय समय पर भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से छात्राओं की बढ़ती संख्या के कारण क्लास रूम की दिक्कतें सामने आ रही हैं.
छात्रावास का निर्माण अधूरा
अब तक पूरा नहीं हुआ निर्माण कार्य
नक्सल प्रभावित इलाका अड़की के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दूर-दराज की गरीब परिवार की छात्राएं और ट्रैफिकिंग की शिकार बच्चियां अपना भविष्य संवारने आयी हैं. लेकिन उन्हें यहां समुचित सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही है.
Last Updated : Sep 14, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details