खूंटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर जिले के पिपराटोली स्थित वृद्धाश्रम में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पदमविभूषण से सम्मनित पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया और मिठाईयां खिलाई. अनाथ आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग महिला और पुरुष पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष से कंबल पाकर काफी खुश हैं.
कड़िया मुंडा ने कहा कि पीएम का सपना देश को आत्मनिर्भर बनाने का है, इसी उद्देश्य से कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जनता को प्रेरित करने के लिए पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर लिए गए निर्णय के मुताबिक बीजेपी के कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की सेवा कर सेवा सप्ताह मना रहे हैं, इसी क्रम में वृद्धों और असहायों की मदद की गई.