रांची/हैदराबादः महागठबंधन के तहत खूंटी सीट कांग्रेस को मिली है. कांग्रेस ने इस सीट पर कालीचरण मुंडा को टिकट दिया है. पार्टी को भरोसा है कि वो खूंटी में हाथ का परचम लहराएंगे.
जानिए आखिर कौन हैं कालीचरण मुंडा, जिनपर कांग्रेस ने जताया है भरोसा - खूंटी
कालीचरण मुंडा पर कांग्रेस ने भरोसा जतया है. वो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.
कालीचरण मुंडा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उनका जन्म 1962 में खूंटी के माहिल गांव में हुआ. उन्होंने रांची यूनिवर्सिटी से 12वीं तक की पढ़ाई की है. कांग्रेस पार्टी में वो कई महत्वपूर्ण पद पर रहे. जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश महामंत्री और उपाध्यक्ष का भी पद संभाला. अभी वो एआइसीसी के सदस्य हैं. 1992 में वो तमाड़ से कांग्रेस की टिकट पर विधायक बने. 1995 में हुए विधानसभा चुनाव में एकबार फिर जीत हासिल की और विधायक बने. साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में वो हार गए. 2014 लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस की टिकट पर लड़े. वो तीसरे स्थान पर रहे.