झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Religious Event In Khunti: सोनमेर मंदिर में शिव-पार्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा कर्रा

खूंटी के कर्रा प्रखंड में धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. शिव-पार्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को निकाली गई कलश शोभा यात्रा में 3100 महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे और भोलेनाथ के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-February-2023/jh-khu-02-mandir-avb-jh10032_10022023173518_1002f_1676030718_907.jpg
Kalash Yatra Taken Out At Karra In Khunti

By

Published : Feb 10, 2023, 7:14 PM IST

खूंटीःजिले के कर्रा प्रखंड के ऐतिहासिक मंदिर सोनमेर प्रांगण में शिव-पार्वती प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले दिन शुक्रवार को जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र की लगभग 3100 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं. वहीं कलश शोभा यात्रा में एक किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की कतार लगी थी. इस दौरान भक्त हर-हर शंभू और भोलेनाथ के नाम के जयकारे लगा रहे थे. भगवान के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा. गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान पांच किलोमीटर दूर नंगे पांव चल कर महिलाओं ने छाता नदी से जल का उठाव किया. सभी महिलाएं और युवतियों ने नदी से जल उठाव कर ऐतिहासिक सोनमेर मंदिर प्रांगण पहुंचीं. जहां विधि-विधान से कलश की स्थापना की गई.

ये भी पढे़ं-खूंटी में जनपंचायत कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सीओ बीडीओ की लगाई क्लास

पूजा में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया भागः मुख्य पुजारी किशोर बड़ाईक ने अनुष्ठान पूरा कराया. वहीं यजमान के रूप में अमित साहू अपनी पत्नी के साथ पूजा में बैठे थे. वहीं क्षेत्र के श्रद्धालु भी बढ़-चढ़ कर पूजा में शामिल हुए. इस दौरान आचार्य राम मोहन पंडा ने गंगा मैया, धरती मां के साथ सभी देवी-देवताओं का आह्वान करते हुए विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करायी. वहीं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर में एक सप्ताह पहले से ही बकरे की बलि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सोनमेर मंदिर परिसर पर शिव-पार्वती प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा पंडाल के अलावे कुंड बनाया गया है.

कलाश यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी पुलिसः भारी भीड़ को देखते हुए कर्रा पुलिस के अलावा एक कंपनी अतिरिक्त जवान और महिला जवान सुरक्षा में तैनात दिखे. कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के अलावा थाना से जुड़े लगभग सभी पदाधिकारी भक्तों की सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात दिखे. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, घूरन महतो, ज्योतिष भगत, बालमुकुंद कश्यप, विष्णु सोनी, दिलीप सिन्हा, सोनमेर मंदिर संचालन समिति के सदस्यों के साथ हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details