झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्रकार के बेटे की कर्रा में हत्या, शव जलाने की कोशिश, बीजेपी सांसद ने की निंदा - खूंटी में हत्या

खूंटी के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के 28 वर्षीय छोटे बेटे संकेत कुमार मिश्रा की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. कर्रा थाना क्षेत्र के छाता नदी किनारे जंगल से पुलिस ने गुरुवार को जला शव बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

journalist's son murdered in khunti
शव बरामद

By

Published : Jan 7, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 10:52 PM IST

खूंटीः जिला के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा (रांची एक्सप्रेस, आजाद सिपाही, हिंदुस्थान समाचार एजेंसी) के 28 वर्षीय छोटे बेटे संकेत कुमार मिश्रा की हत्या कर दी गई. पुलिस उसका शव कर्रा थाना क्षेत्र के छाता नदी किनारे जंगल से जली हालत में बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

5 जनवरी को घर से निकला था

परिजनों के अनुसार 5 जनवरी को काम पर निकलने की बात कह कर संकेत घर से मोपेड से निकला था. पुलिस को स्थानीय लोगों ने छाता नदी किनारे सखुआ जंगल के बीच एक शव होने की सूचना दी थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर मृतक का शव, खून के छींटे और कुछ दूरी पर मोपेड और हेलमेट बरामद किया गया. मृतक संकेत कुमार मिश्रा कांके रोड में शेखर कंस्ट्रक्शन में कुछ दिनों से कार्यरत था. इसी क्रम में 5 जनवरी को लोधमा कर्रा आने की बात किया था, 5 जनवरी के बाद वापस घर नहीं लौटा.

पुलिस ने किया गिरफ्तारी का दावा

तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. हत्या के बाद शव छुपाने की नीयत से आग लगाया गया है. कर्रा पुलिस मृतक के अंतिम लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पत्रकार पुत्र हत्या मामले की जांच को लेकर टीम का गठन कर दिया गया है.

बीजेपी सांसद ने की घटना की निंदा

पत्रकार के बेटे की गला रेतकर हत्या और शव जलाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने गुरुवार को हेमंत सरकार पर तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि इस सरकार में कानून व्यवस्था का डर समाप्त हो गया है. हेमंत सरकार राज्य को संभालने में असफल साबित हुई है. हालात यह है कि पत्रकार के परिवार भी इस राज्य में सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के डीजीपी आंदोलनकारियों का पैर हाथ तोड़ने की बात कर रहे हैं. लोकतंत्र में सजा देने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ न्यायालय को है. लेकिन हेमंत सरकार में जिन्हें कानूनन सुरक्षा देना था. वह सरकार की दलाली में लगे हैं. राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. प्रत्येक दिन 5 लोगों की हत्या 5 महिलाओं के साथ बलात्कार दर्शाता है कि राज्य में अपराधियों की तूती बोल रही है. उन्होंने कहा कि कई मामलों में देखा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों को सुरक्षा प्रदान करना था. वही पुलिसकर्मी महिलाओं की आबरू लूटने में लगे हैं. उन्होंने खूंटी के पत्रकार के पुत्र की हत्या को लेकर कहा कि प्रशासन जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करे.

बीजेपी सांसद ने की निंदा

इसे भी पढ़ें- शांति सभा को लेकर ग्रामीणों की तैयारियां पूरी, जनप्रतिनिधियों ने बताया गैर कानूनी

इससे पहले मां-बच्ची का मिला था शव

कर्रा की सीमा से सटे जरियागढ़ थाना क्षेत्र में भी एक पिछले माह एक दस माह की बच्ची और उसकी मां का शव पुलिस ने बरामद किया था. उस मामले में भी कर्रा और जरियागढ़ पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. डीएसपी ने बताया कि अज्ञात मां और बच्चे की शिनाख्त नहीं होने के कारण परेशानियां हो रही है, उन्होंने बताया कि कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details