झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्रकारों का खूंटी की सड़कों पर प्रदर्शन, पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में मार्च

खूंटी में प्रेस क्लब की ओर से अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान पत्रकारों ने महाराष्ट्र सरकार और पुलिस की घोर निंदा की. विरोध प्रदर्शन में विभिन्न अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Protest of Journalists
पत्रकारों का विरोध मार्च

By

Published : Nov 7, 2020, 8:06 AM IST

खूंटी: जिले में प्रेस क्लब की ओर से एक चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर खूंटी जिले के पत्रकारों ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान खूंटी क्लब में पत्रकार समूह ने बैठक कर महाराष्ट्र सरकार के कुकृत्य की घोर निंदा की. इस दौरान महाराष्ट्र पुलिस की निंदा करते हुए एक संपादक की गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर हमला बताया.

ये भी पढ़ें-नक्सली क्षेत्रों में अधूरे विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ी, नक्सलियों की टूटेगी कमर

जिले के पत्रकारों ने नेताजी चौक से विरोध मार्च करते हुए भगत सिंह चौक पहुंचे और महाराष्ट्र सरकार के कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की. प्रेस क्लब के सदस्य काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार हाय-हाय, महाराष्ट्र पुलिस हाय-हाय,पत्रकारों पर अत्याचार बंद करो, लोकतंत्र पर हमला बंद करो जैसे नारे लगाए गए. विरोध प्रदर्शन में विभिन्न अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details