झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने जेएमएम और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप, दोनों ने एक दूसरे पर कसा तंज

खूंटी के अलग-अलग इलाकों में बीजेपी और जेएमएम ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इस दौरान दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर निशाना साधा. बीजेपी विधायक ने कार्यकर्ता सम्मेलन में हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाए. वहीं जेएमएम जिला अध्यक्ष ने भी बीजेपी पर तंज कसा.

jmm-and-bjp-worker-conference-at-different-places-in-khunti
कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Jan 25, 2021, 3:12 AM IST

खूंटी: जिले के अलग-अलग इलाकों में रविवार को बीजेपी और झामुमो ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. मुरहु के चमराटोली में बीजेपी के मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह वर्तमान विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने एक साल में कुछ नहीं किया, बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर आज संविदाकर्मियों पर लाठी डंडा बरसाया जा रहा है.

बीजेपी और जेएमएम का एक दूसरे पर आरोप

नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सरकार बनने से पहले पारा शिक्षकों के स्थायीकरण करने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार चुप्पी साधे बैठी है, पूर्व की बीजेपी सरकार ने गांव गांव में सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण कराया, सखी मंडलों और पंचायतों को अधिकार देकर लगातार विकास का काम किया, लेकिन वर्तमान सरकार पंचायतों को अधिकार न देकर समिति का गठन करा रही है, जनता अब हेमंत सरकार के झूठे वादे को समझ चुकी है और पूर्व की बीजेपी सरकार को बेहतर मानती है.

बीजेपी पर तंज
वहीं खूंटी के पेलोल डैम के पास जेएमएम के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने भी बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन की सरकार ने पूर्व में रघुवर दास की अगुवाई में हाथियों को उड़ा-उड़ा कर झारखंड का विकास किया, खजाने को लूट कर खाली कर दिया, जब पूर्व की सरकार ने विकास की गंगा बहाई थी तो अब झारखंड में विकास की जरूरत क्यों पड़ रही है.

इसे भी पढे़ं: खूंटी में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी पूरी, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

हेमंत सरकार के कार्यकाल की तारीफ

जुबेर अहमद ने कहा कि हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल में आठ महीना कोरोना संक्रमण में गुजर गया, बावजूद हेमंत सरकार ने सत्ता संभालते ही विकास कार्य करना शुरू कर दिया, जमीनी मुद्दों के बेहतर कार्य को देखते हुए बीजेपी के लोग बौखलाहट में बयान देने लगे हैं. वहीं संविदाकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में जिलाध्यक्ष ने कहा कि धरना पर शांति से बैठे संविदाकर्मियों के बीच बीजेपी के नेताओं ने घुसकर उन्हें भड़काने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details