खूंटीःकांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा झारखंड से नहीं गुजर रही है, लेकिन उसी की तर्ज पर उसी के मकसद को लेकर झारखंड कांग्रेस, प्रदेश में भारत जोड़ो पदयात्रा का आयोजन कर रही ही. लेकिन खूंटी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नेताओं के तरीके पर सवाल उठने लगे हैं. सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा की जमस्थली उलिहातू से शुरू भारत जोड़ो पदयात्रा (Bharat Jodo Padyatra from khunti) में कांग्रेस के दिग्गज ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सुखदेव भगत शामिल तो हुए. लेकिन महज कुछ दूर पदयात्रा कर गाड़ी में सवार हो गए और बिना बड़े नेताओं के कार्यकर्ता पैदल यात्रा करते रहे. इधर, गाड़ी से चलने के कारण वो सभा स्थल पर पहले पहुंच गए और यहां पद यात्रा कर रहे कार्यकर्ताओं का इंतजार करते नजर आए(leaders reached meeting place by car).
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने कर्नाटक के तुमकुर से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की
इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज बिरसा मुंडा प्रांगण पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरुआत की. कांग्रेस नेता उलिहातू से कुछ दूर पैदल चले और औपचारिकता पूरी कर एक गाड़ी में सवार होकर किताहातु मोड़ के लिए निकल गए. इधर बिना बड़े नेता के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा की रस्म निभाई. यहां पदयात्रा पहुंची तो किताहातु मोड़ पर गाड़ी से पहुंचे कांग्रेस कोटे के मंत्री और नेता पदयात्रा में शामिल लोगों का इंतजार करते नजर आए. क्योंकि वहां पर उन्हें संबोधन करना था.
नेताओं के गोलमोल जवाबः इधर मीडिया के यह मामला उठाने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गोलमटोल जवाब दिया. ईटीवी भारत से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इसकी शुरुआत राहुल गांधी ने की है और इसे आगे बढ़ाना हम लोगों का काम है. इधर पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत को बताया कि इस आंदोलन को आगे बढ़ाना है. पदयात्रा में कार्यकर्ताओं की कम संख्या और माननीयों के नहीं रहने पर कालीचरण ने कहा कि ऐसा नहीं है. हमारे साथ पूरा समाज है.