खूंटी:सदर थाना क्षेत्र के तिरला गांव में तीन हथियारबंद अपराधी जगुआर जवान गणेश हस्सा के घर में लूटपाट के लिए घुसे. अपराधियों ने जवान की पत्नी फागुनी नाग पर पिस्टल तान दी और घर में रखे रुपए और जेवरात की मांग की. घबराई महिला ने घर में रखे लगभग 60 हजार रुपए अपराधियों को दे दिया और अपराधी रुपए लेकर भागने लगे.
बहादुरीः पत्नी से रुपए लूटकर कर भाग रहे अपराधी को जवान ने पकड़ा, ग्रामीणों ने कर दी धुनाई
खूंटी में तीन अपराधी जगुआर जवान के घर में लूटपाट के लिए घुसे. जवान की पत्नी से 60 हजार रुपए लूटकर भागने लगे. इसी दौरान जवान ने दौड़कर एक को पकड़ लिया जबकि दो मौके से भाग निकले.
जवान ने दौड़कर एक को पकड़ा, दो फरार
अपराधी जैसे ही भागने लगे जवान ने दौड़कर एक को पकड़ लिया. दो मौके से भाग निकले. हल्ला सुन ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और आरोपी सद्दाम अंसारी की जमकर धुनाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही खूंटी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने आरोपी को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. रिम्स में पुलिस अभिरक्षा में आरोपी का इलाज चल रहा है. खूंटी थानेदार जयदीप टोप्पो ने बताया कि तीन अपराधी जवान के घर लूटपाट करने पहुंचे थे. उस वक्त जवान घर में ही था जिसके कारण आरोपी पकड़ा गया. दो आरोपी भाग गए जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही दो फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.