खूंटीः जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी पर लगे घूल लेने के आरोप का मामला अब गहराता जा रहा है. दर्जनों शिक्षकों की ओर से डीईओ पर गलत आचरण और चढ़ावा लेने का आरोप लगाने के बाद जिले के उपायुक्त ने एसडीओ हेमंत सती को मामले में जांच का आदेश दिया था. वहीं इस मामले में एसडीएम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को घंटों डीईओ से पूछताछ की और शिक्षक संघ की ओर से लगाए गए आरोपों का भी जवाब तलब किया.
डीईओ के भेदभावपूर्ण रवैये और कई दलालों के माध्यम से रिश्वत लेने के मामले में अब धीरे-धीरे पर्दा उठाने की कोशिश की जा रही है. वहीं एसडीओ हेमंत सती ने बताया कि इस प्रकरण में जांच की जिम्मेवार मिली है और जांच की जा रही है. साथ ही डीईओ कार्यालय के अन्य कर्मियों ने भी कहा कि डीईओ के दबाव में अनैतिक कार्य करना पड़ता है, न चाहते हुए भी डीईओ के निर्देश के अनुरूप फाइलों को निपटाया जा रहा है, जो लगातार जारी है. पूरे प्रकरण में डीईओ ने कई दलाल भी रखे हैं. इन दलालों में से एक को एसडीओ ने पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है.