खूंटी: कोरोना को लेकर राज्य सरकार के निर्देश के बाद खूंटी जिला-प्रशासन सक्रिय हो गया है. खूंटी के अनुमंडल पदाधिकारी प्रणब पॉल आज खूंटी जेल, अस्पताल, हॉस्टल और दवाई दूकानों का निरीक्षण किया और कोरोना को लेकर जागरूकता संबंधी जरूरी टिप्स दिए. एसडीओ सबसे पहले खूंटी कारा पहुंचे जहां बंद कैदियों को कोरोना जैसी घातक बीमारी और उससे बचाव की जानकारी दी.
खूंटी कारागार में बड़ी संख्या में कैदी रहते हैं, अनुमंडल पदाधिकारी प्रणब पॉल ने खूंटी जेल पहुंचकर कैदियों को कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी. जब भी खूंटी जेल से कैदी कोर्ट जाएंगे या बाहर से अंदर जाएंगे. सेनीटाइजर या साबुन से आवश्यक रूप से हाथों की धुलाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जेल कर्मियों के आवाजाही पर और कार्य स्थल पर मास्क लगाकर कार्य करने को कहा. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया.