खूंटीः केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए खूंटी के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन कर मरीजों को समर्पित किया. उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया, जो एक सराहनीय कदम है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खूंटी के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लाट खूंटी समेत अन्य जिलों के मरीजों को फायदा पहुंचाएगा.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग के ऑक्सीजन प्लांट में उत्पादन शुरू, अब नहीं होगी समस्या
आम लोगों की भागीदारी आवश्यक
आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी से परेशान हैं. ऐसे में चिकिसक और प्रशासनिक पदाधिकारी कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव में आम लोगों की भागीदारी भी आवश्यक है. जब तक लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे, इस पर लगाम लगाना मुश्किल होगा. केंद्रीय मंत्री ने लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों में वैक्सीन को लेकर गलत अपवाद फैलाए जा रहे हैं. इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है.
खूंटी ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर
उद्घाटन अवसर पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने ऑक्सीजन प्लांट को कोरोना के इलाज में संजीवनी करार देते हुए कहा कि देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी है लेकिन खूंटी ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो गया है. इससे आसपास के जिलों के मरीजों को भी सहूलियत होगी. विधायक ने कहा कि कोरोना के उपचार में जिले में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं, बड़ी तादाद में लोग ठीक भी हो रहे हैं. इसके लिए चिकित्सक, नर्स और मेडिकल स्टाफ बधाई के पात्र हैं.
ऑक्सीजन प्लांट कोरोना की लड़ाई में गेम चेंजर
उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि खूंटी में 5 हजार लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया, इसकी क्षमता को बढ़ाकर 10 हजार लीटर प्रति घंटा किया गया है, जिससे लगभग 50 मरीजों को 24 घंटे निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को निर्वाध बिजली आपूर्ति हो इसके लिए सोलर पैनल भी लगाया गया. उपायुक्त शशि रंजन ने ऑक्सीजन प्लांट को कोरोना की लड़ाई में गेम चेंजर बताया.