झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में बालू तस्करी जारी, नहीं है कानून का डर

खूंटी में बालू माफियाओं को कानून का डर नहीं है. बालू का अवैध कारोबार जारी है. अवैध खनन के कारण रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय का बाउंड्री गिरने की कगार पर पहुंच गया है. सरकार को रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है लेकिन प्रशासन मौन है.

sand smuggling continues in khunti
बालू तस्करी जारी

By

Published : Dec 6, 2020, 12:55 PM IST

खूंटी: जिला के बिरहु पंचायत के रेवा गांव स्थित बनई नदी से बालू की अवैध तस्करी जारी है. स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को कई बार सूचना दी लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की. जिससे बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है. आलम यह है कि बालू निकालने के लिए बालू माफिया अब नदी के बीचों बीच रास्ता बना कर बालू निकालने की तैयारी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य उसी इलाके में हो रहा है और रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय तक पहुंच पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. वहीं, बालू भी उसी नदी से खनन किया जा रहा है. इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से की लेकिन ग्रामीणों को पुलिस यह कहकर कार्रवाई नहीं करती है कि सरकार का काम है इसलिए इसे नहीं रोका जा सकता.

विश्वविद्यालय का बाउंड्री गिराने के कगार पर

अवैध खनन की वजह से रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय का नदी किनारे बना लाखों करोड़ों की लागत से पिलरनुमा बाउंड्री भी गिरने की कगार पर है. कई पिलर बालू ढुलाई से होने वाले मिट्टी की कटाई से खोखले हो गए हैं लेकिन उसे देखने वाला भी कोई भी नहीं है. विश्वविद्यालय का निर्माण करा रही कंपनी के स्टाफ कुछ बोलने को तैयार नहीं है, क्योंकि माफियाओं से उन्हें डर है. हालांकि कंपनी उस नदी का बालू निर्माण कार्य मे इस्तेमाल नहीं करता. बाउंड्री गिरने के सवाल पर भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वन विभाग भी जल्द ही कार्रवाई का दावा कर रही है. बनई नदी में लगातार बालू का उठाव जारी रहा तो रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय की बाउंड्री पूरी तरह रेत में धंसती हुई बर्बाद हो जाएगी.

ये भी पढ़े-किसानों की सभी शंकाओं को करेंगे दूर, एमएसपी पर नहीं खतरा : कृषि मंत्री

उपायुक्त ने कहा कि मामले पर विस्तृत रिपोर्ट लेकर जल्द अवैध बालू खनन पर रोक लगाई जाएगी. जिला से अवैध खनन को रोकने के लिए डीसी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बना गया है. इसके वावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details