झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti News: कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा बालू का अवैध कारोबार, खनन माफिया बने सबसे बड़ी चुनौती - Jharkhand News

खूंटी में बालू का अवैध कारोबार जारी है. प्रशासन की सख्ती के बावजूद बालू का खनन जारी है. जिले के रनिया, तोरपा, कर्रा प्रखंड में मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं.

Khunti News
खूंटी में बालू का अवैध कारोबार जारी

By

Published : Jul 23, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Jul 23, 2023, 11:49 AM IST

जानकारी देते खूंटी डीएमओ नदीम सफी

खूंटी:जिले में बालू के अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई होने के बावजूद कारोबार थम नहीं रहा है. संगठित गैंग बनाकर माफिया जिले में अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. डीएमओ नदीम सफी ने कहा कि जिले के रनिया, तोरपा और कर्रा प्रखंड क्षेत्र में संगठित गैंग सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें:खूंटी में बालू माफियाओं पर प्रशासन सख्त, हर हाल में एनजीटी के आदेशों का होगा पालन

डीएमओ नदीम सफी ने क्या कहा:डीएमओ नदीम सफी ने कहा है कि खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि ग्रामीणों के अंदर आत्मविश्वास भरने की जरूरत है. डीएमओ नदीम सफी ने संगठित गैंग के बारे में पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिले के कर्रा, रनिया और तोरपा प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अप्रत्यक्ष सहयोग और ग्रामीणों को डरा धमका कर क्षेत्र में अवैध खनन होता रहा है. डीएमओ ने कहा कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. जिससे माफिया उन्हें डरा नहीं सके.

चुनौती के बाद भी कार्रवाई जारी:डीएमओ ने बताया कि अवैध बालू खनन पर रोक लगाने एवं माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है. अवैध स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई हो रही है. लेकिन क्षेत्र में सक्रिय गैंग हावी है, चुनौती के बावजूद कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अवैध बालू को जब्त कर उसकी नीलामी कर सरकार का राजस्व बढ़ा रहे हैं. खनन विभाग भी मानता है कि जिले में अवैध खनन को रोकना बड़ी चुनौती है.

भविष्य में होगी बालू की किल्लत:उन्होंने बताया कि समय रहते अगर इसे नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों को बालू की समस्या होगी. नदी पर बने पुल टूटेंगे साथ ही पानी की समस्या भी होगी. खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक करें और विभाग को जानकारी दे ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

तीन माह के भीतर 40 प्राथमिकी:खनन विभाग रनिया, तोरपा और कर्रा क्षेत्र में सक्रिय संगठित गैंग के खिलाफ तीन माह के भीतर 40 एफआईआर दर्ज कर चुका है. जिसमें दर्जनों नामजद माफियाओं को चिन्हित भी किया गया है. लेकिन सख्ती से कार्रवाई नहीं होने के कारण माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खनन विभाग की कार्रवाई के एक दो दिन बाद फिर से इनकी सक्रियता बढ़ जाती है.

बढ़ा बालू माफियाओं का दुस्साहस:गौरतलब है कि जिले में खनन विभाग और एसडीओ अवैध बालू तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते रहे हैं. इस दौरान बालू माफिया इसका विरोध भी अपने ढंग से करते रहे हैं.

  1. लगभग छह माह पूर्व एसडीओ अनिकेत सचान को माफियाओं ने कुचलने के प्रयास किया था.
  2. एक माह पूर्व अवैध परिहवहन रोकने निकले एसडीओ का रास्ता रोक दिया था.
  3. कर्रा रांची मुख्य सड़क पर बालू गिराकर माफियाओं ने एसडीओ को रोका था.
  4. खनन विभाग ने अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी को जब्त किया था. उसके बाद माफिया ने मौजूद पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी. हालांकि इस मामले पर खनन इंस्पेक्टर के लिखित अवेदन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
Last Updated : Jul 23, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details