खूंटीः जिले में दुर्गा पूजा की धूम है. दुर्गोत्सव के दौरान दो घटनायें हुई हैं, जो दिल दहलाने वाली है. पहली घटना में पति ने पत्नी की हत्या कर दी (Husband murdered wife in Murhu) है. बताया जा रहा है कि पति ने लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या की है. वहीं, दूसरी घटना में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.
यह भी पढ़ेंःखूंटी में हड़िया बेचने वाली महिला की हत्या
हत्या की घटना मुरहू थाना क्षेत्र के हेंठगोआ के कूडम्बाडीह गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार कूडम्बाडीह गांव के रहने वाले टिका स्वांसी के साथ आठ वर्षों से लिवइन में अमृता स्वांसी रह रही थी. साल 2016 में दोनों ने सामाजिक रीतिरिवाज से शादी की. शादी के बाद दो बच्चे हुए. 2 साल का बेटा और तीन साल की बेटी है. लेकिन दोनों के बीच अमूमन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. इस विवाद के कारण ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, मुरहू थाने की पुलिस ने कारणों का खुलासा नहीं किया है.
मुरहू थाना प्रभारी पंकज कुमार दास ने बताया कि हत्या की सूचना मिली. इस सूचना पर घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इससे बाद मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अनुसंधान में पति पत्नी के बीच आपसी विवाद सामने आया है. उन्होंने कहा कि महिला के शरीर पर कई चोट के निशान हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला खुलासा हो जाएगा. हालांकि, आरोपी पति की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे.
वहीं, खूंटी थाना क्षेत्र के बेलाहाथी रोड स्तिथ दतिया गांव में मुकेश राम नामक युवक ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. हालांकि, पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है. दतिया के वार्ड पार्षद सोनामती देवी ने बताया कि मुकेश ने दो शादी की थी और पहली पत्नी से नशे की हालत में काफी लड़ाई करता था. रविवार की देर रात भी पहली पत्नी के साथ मारपीट की थी.