झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में पति ने बच्चे के सामने की पत्नी की हत्या, सूचना के बाद घंटों विलंब से पहुंची पुलिस - Khunti news

खूंटी में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद शव को छत से लटका दिया गया, ताकि आत्महत्या बताया जाये. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है.

husband murdered his wife in Khunti
खूंटी में पति ने बच्चे के सामने की पत्नी की हत्या

By

Published : Jul 4, 2022, 9:35 PM IST

खूंटीः बीरबांकी के कोइता गांव के रहने वाला सुखराम मुंडा ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सुखराम ने बच्चे के सामने की घटना को अंजाम दिया और शव को छत से लटका दिया, ताकि लोग आत्महत्या समझे. बताया जा रहा है कि दूसरी पत्नी की चक्कर में पहली पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी है.

यह भी पढ़ेंःखूंटी में कलियुगी बेटे ने की मां-बाप की हत्या, पैसे नहीं देने पर किया लाठी-डंडे से वार

घटना रविवार रात की है. सोमवार की सुबह ग्रामीणों को घटना की जाकनारी मिली तो पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस घंटों की देरी से दोपहर बाद पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस देर से गांव में पहुंची.

आरोपी पति सुखराम मुंडा ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन गांव वालों ने पुलिस को बताया हत्या के आरोपी सुखराम है. इसके बाद पुलिस ने सुखराम से सख्ती से पूछताछ की तो जूर्म स्वीकार कर लिया. इसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि किसी दूसरी लड़की से सुखराम का संबंध है और उससे शादी करना चाहता है. इससे पहली पत्नी से विवाद था. इस विवाद को खत्म करने के लिये उसकी हत्या कर दी.

अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में सुखराम ने बताया कि दूसरी लड़की से शादी करना चाहते थे. इससे पत्नी से विवाद था. इस विवाद की वजह से हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details