झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति के बिस्तर के नीचे पत्नी का शव, मुर्दा के साथ घर में रह रहा था हत्यारा - खूंटी की खबर

खूंटी में महिला की हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आया है. महिला के पति ने पीट पीटकर हत्या के बाद शव को बिस्तर के नीचे छिपा दिया. कई दिनों के बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो आरोपी पति फरार हो गया है.

By

Published : Jan 15, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 8:59 PM IST

खूंटी: जिले के जारियागढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक हैवान पति ने न केवल अपनी पत्नी की हत्या की बल्कि उसके शव को बिस्तर के नीचे छिपाकर कई दिनों से उसके साथ रह भी रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से निकलने वाली बदबू से पड़ोसियों का जीना मुहाल हो गया. पूरी घटना सामने आने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है.

ये भी पढे़ं- खूंटी में नक्सली नामजन सुरीन गिरफ्तार, नक्सली बंदी के दौरान पोस्टर चिपकाकर फैलाया था दहशत

शराब के नशे में हुई हत्या

खूंटी में महिला की हत्या की ये वारदात दिल दहलादेने वाली है. यहां के बकसपुर बड़का टोली का रहने वाला आरोपी पति पूना बारला अपनी पत्नी मानती बारला के बीच रोजाना किसी न किसी बात को लेकर बहस होता रहता था. खबर के मुताबिक पति और पत्नी दोनों नशे के आदी थे. वारदात वाले दिन 3 जनवरी की रात को दोनों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद गुस्साए पति पूना बारला ने जलते चूल्हे से लकड़ी निकालकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. पति की पिटाई से पत्नी की मौत हो गई तब आरोपी पति ने उसके शव को घर के बिस्तर के नीचे छिपा दिया.

रोजमर्रा की तरह काम कर रहा था पति

पत्नी का शव छिपाने के बाद आरोपी पति रोजमर्रा की तरह ही अपने काम में लग गया. रोज सुबह अपने काम पर निकल जाता और घर वापस लौट जाता. कुछ दिन बाद घर से निकलने वाली बदबू से सारा भेद खुल गया. पड़ोसियों ने जब घर में झांककर देखा तो घर में एक महिला मृत पड़ी थी जिसके शरीर से कीड़े निकल रहे थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. हत्याकांड का खुलासा होने के साथ ही आरोपी पति गांव से फरार हो गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जारियागढ़ थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि ये घटना वाकई शर्मनाक है.उन्होंने बताया कि आरोपी पति अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था और उसी झगड़े के कारण ये घटना घटी है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details