झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल का सहयोगी गिरफ्तार, NIA की टीम ने खूंटी से पकड़ा - एनआईए की टीम ने की गिरफ्तार

मानव तस्कर पन्ना लाल महतो का सहयोगी गोपाल उरांव को एनआईए की टीम ने खूंटी जिले से गिरफ्तार किया है. गोपाल उरांव पर कई लड़कियों को दिल्ली में बेचने का आरोप था.

Human smuggler Gopal Oraon arrested in khunti
कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल

By

Published : Dec 3, 2020, 6:17 PM IST

खूंटी: 20 हजार से भी अधिक लड़कियों को देश के विभिन्न राज्यों में बेचने वाला पन्ना लाल महतो का सहयोगी गोपाल उरांव को एनआईए की टीम ने खूंटी जिले से गिरफ्तार किया है. गोपाल उरांव पर कई लड़कियों को दिल्ली में बेचने का आरोप था. पन्ना लाल के खिलाफ एएचटीयू खूंटी में 19 जुलाई 2019 को कांड दर्ज कियाा गया था. कार्रवाई करते हुए खूंटी पुलिस ने पन्ना लाल को खूंटी टोली से गिरफ्तार किया गया था. पुलिसिया पूछताछ में पन्ना लाल ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि उसकी पत्नी सुनीता देवी और गोपाल उरांव मिलकर लड़कियों की तस्करी करते हैं. बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए गोपाल के खिलाफ भी केस दर्ज की.

रेस्क्यू कर जब खूंटी पुलिस दिल्ली से वापस लौटी तो बताया कि खूंटी की लड़कियों को दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कई इलाकों में काम के बहाने बेचा गया था. वहीं, मामले को एनआईए की टीम ने 12 जून 2020 को टेकओवर करते हुए जांच शुरू की, जहां एनआईए की टीम ने खूंटी जिले से गिरफ्तार किया. हालांकि, गोपाल उरांव की गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. गौरतलब है कि ये वही पन्ना लाल महतो है, जिन पर झारखंड के विभिन्न जिलों से बीस हजार से अधिक लड़कियों को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई मेट्रो सिटी में बेचने का आरोप है. पन्ना लाल अपनी दोनों पत्नियों और सहयोगियों के साथ मिलकर झारखंड में तस्करी के लिए लंबा चौड़ा नेटवर्क बना रखा था, जिनका काम था नाबालिग लड़के लड़कियों और महिलाओं को दिल्ली का सब्जबाग दिखाकर व अच्छे वेतन देने का लालच देकर दिल्ली ले जाया जाता था.

ये भी पढे़ं:मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

दिल्ली में बिरसा भगवान वेलफेयर सोसाइटी और लक्ष्मी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये लड़कियों को बेचने का काम करता था. इसका खुलासा तब हुआ जब खूंटी पुलिस ने कई लड़कियों की तस्करी की सूचना पर खूंटिटोली के उसके ठिकाने पर रेड की तो पुलिस ने वहां से कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल महतो को गिरफ्तार किया, जहां से पुलिस ने कई प्लेसमेंट एजेंसी के कई दस्तावेज भी बरामद किए. इसके साथ ही सोसाइटी से संबंधित मुहर भी पुलिस ने जब्त किया था. इसके अलावा, विभिन्न बैंकों के चेक बुक, एटीएम, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दिल्ली मेट्रो का कार्ड समेत लग्जरी कार बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details