खूंटी: 20 हजार से भी अधिक लड़कियों को देश के विभिन्न राज्यों में बेचने वाला पन्ना लाल महतो का सहयोगी गोपाल उरांव को एनआईए की टीम ने खूंटी जिले से गिरफ्तार किया है. गोपाल उरांव पर कई लड़कियों को दिल्ली में बेचने का आरोप था. पन्ना लाल के खिलाफ एएचटीयू खूंटी में 19 जुलाई 2019 को कांड दर्ज कियाा गया था. कार्रवाई करते हुए खूंटी पुलिस ने पन्ना लाल को खूंटी टोली से गिरफ्तार किया गया था. पुलिसिया पूछताछ में पन्ना लाल ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि उसकी पत्नी सुनीता देवी और गोपाल उरांव मिलकर लड़कियों की तस्करी करते हैं. बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए गोपाल के खिलाफ भी केस दर्ज की.
रेस्क्यू कर जब खूंटी पुलिस दिल्ली से वापस लौटी तो बताया कि खूंटी की लड़कियों को दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कई इलाकों में काम के बहाने बेचा गया था. वहीं, मामले को एनआईए की टीम ने 12 जून 2020 को टेकओवर करते हुए जांच शुरू की, जहां एनआईए की टीम ने खूंटी जिले से गिरफ्तार किया. हालांकि, गोपाल उरांव की गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. गौरतलब है कि ये वही पन्ना लाल महतो है, जिन पर झारखंड के विभिन्न जिलों से बीस हजार से अधिक लड़कियों को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई मेट्रो सिटी में बेचने का आरोप है. पन्ना लाल अपनी दोनों पत्नियों और सहयोगियों के साथ मिलकर झारखंड में तस्करी के लिए लंबा चौड़ा नेटवर्क बना रखा था, जिनका काम था नाबालिग लड़के लड़कियों और महिलाओं को दिल्ली का सब्जबाग दिखाकर व अच्छे वेतन देने का लालच देकर दिल्ली ले जाया जाता था.