झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पिकअप वैन से 5 लाख रुपये का डोडा किया जब्त - forest department raid

खूंटी में वन विभाग की टीम ने अवैध डोडा लदे एक पिकअप वैन जब्त किया है. डोडा की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

huge quantity Doda seized in Khunti
खूंटी में अवैध डोडा

By

Published : Apr 23, 2022, 1:54 PM IST

खूंटी: जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध डोडा लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया है. पिकअप वैन से 56 बोरों में लगभग 940 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया गया है. बरामद अवैध डोडा की अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है. अवैध डोडा लदे पिकअप वैन को वन विभाग की टीम ने खूंटी थाना की पुलिस को सौप दिया है.

ये भी पढे़ं: -पुलिस के लिए मुसीबत बनी अफीम, फसल नष्ट करने के दौरान आंख और फेफड़ों पर हो रहा असर

लकड़ी की तस्करी की मिली थी सूचना: जानकारी के अनुसार अवैध लकड़ी की तस्करी की सूचना पर वन विभाग की टीम खूंटी भंडरा सड़क पर चेकिंग अभियान चला रही थी इसी क्रम में टीम ने आती हुई एक पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया. टीम को देखते हुए पिकअप का ड्राइवर वाहन की गति को बढ़ाकर फरार हो गया. छापामारी टीम द्वारा पिकअप का पीछा किया गया. जिसके बाद गाड़ी में सवार लोग पिकअप वैन को छोड़कर फरार हो गए. वन विभाग की छापामारी टीम में वनरक्षी कुलदीप सिंह,अजय सिंह, ओम प्रकाश,जुनूल होरो,कमलेश सिंह बिंझिया एवं सूरज शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details