झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में IIT छात्रा से छेड़खानी के बाद सड़क पर उतरे हिंदू संगठन, एसडीओ की बर्खास्तगी की मांग - molesting student in Khunti

खूंटी में आईआईटी की छात्रा से छेड़खानी पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है. घटना के खिलाफ एसडीओ सैय्यद रियाज अहमद का पुतला फूंका गया. हिंदु संगठनों ने रियाज अहमद की बर्खास्तगी की मांग की है.

molesting student in Khunti
खूंटी में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 6, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 9:53 AM IST

खूंटी:आईआईटी की छात्रा से छेड़खानी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोपी एसडीओ रियाज अहमद की बर्खास्तगी एवं कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. विभिन्न हिंदू संगठनों से जु़ड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घटना के खिलाफ भगत सिंह चौक पर एसडीओ सैय्यद रियाज अहमद का पुतला फूंका. मौके पर उपस्थित लोगों ने एसडीओ के करतूत की कड़ी निंदा की एवं एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें:-IAS पर आईआईटियन छात्रा से छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

खूंटी में छात्रा से छेड़खानी: दरअलसल खूंटी जिले में में इंटर्नशिप करने आई हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक आईआईटी की छात्रा ने एसडीओ सैयद रियाज अहमद पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. खबर के अनुसार कि इंटर्नशिप कार्यक्रम के सिलसिले में खूंटी आए आईआईटी के छात्र-छात्राओं को एसडीएम रियाज अहमद ने बीते एक जुलाई को अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी में बुलाया था जिसमें रात भर पार्टी होती रही. . पीड़ित छात्रा के अनुसार रात भर चली पार्टी के बाद जब वो अपने अन्य साथियों के साथ दो जुलाई की सुबह एसडीएम आवास से निकलने वाली थी तो मौका देख कर आईएएस अधिकारी ने उसके साथ अश्लील हरकत की.

देखें वीडियो

आरोपी एसडीओ भेजा गया जेल: पीड़िता की शिकायत पर 14/22 कांड संख्या दर्ज की गई है और 354(A) और 509 आईपीसी के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है. सेक्सुअल हैरेसमेंट की एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी एसडीओ को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद खूंटी उपकारा भेज दिया है. इधर जिले के डीसी शशि रंजन ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद इसे गंभीरता से लिया गया और पदाधिकारियों से वार्ता के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई थी. फिलहाल मामला न्यायालय में है.

Last Updated : Jul 6, 2022, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details