झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में बनेगा SIRB-2 का मुख्यालय, ग्रामीणों में उत्साह - खूंटी में एसआईआरबी का रिजर्व ऑफिस

खूंटी में एसआईआरबी-2 का मुख्यालय बनाया जाएगा. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. वाहिनी के आवासीय परिसर निर्माण को लेकर एडीजी आर के मल्लिक, डीसी, एसपी ने निर्माण स्थल का मुआयना किया. आवासीय परिसर में लगभग 1500 जवानों और उनके परिवार के रहने की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही वाहिनी के कमांडेंट का कार्यालय सह आवास की पूरी व्यवस्था होगी.

headquarters-of-sirb-2-to-be-built-at-khunti
एसआईआरबी-2 का मुख्यालय का निर्माण

By

Published : Aug 24, 2020, 5:28 PM IST

खूंटी: जिले में विशेष इंडिया रिजर्व बटालियन-2 (SIRB-2) का मुख्यालय जल्द बनाया जाएगा. जिले के तोरपा प्रखंड के सारितकेल में विशेष इंडिया रिजर्व बटालियन का निर्माण 27 एकड़ जमीन पर किया जाएगा. SIRB-2 वाहिनी के आवासीय परिसर निर्माण को लेकर एडीजी आर के मल्लिक, डीसी और एसपी ने निर्माण स्थल का मुआयना किया. तोरपा के सारितकेल में लगभग 27 एकड़ में आवासीय परिसर से लेकर कार्यालय का निर्माण किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

आवासीय परिसर में लगभग 1500 जवानों और उनके परिवार के रहने की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही वाहिनी के कमांडेंट का कार्यालय सह आवास की भी व्यवस्था होगी. SIRB-2 वाहिनी का रिजर्व ऑफिस भी यहीं बनाए जाने की योजना है. इस पूरे परिसर में जवानों के लिए स्पोर्ट्स और परेड समेत अन्य अभियान से संबंधित अभ्यास के लिए मैदान का भी निर्माण किया जाएगा. यहां पर जनजातीय विभाग की ओर से संचालित एकलव्य मॉडल विद्यालय का भी निर्माण किया जाएगा. उपायुक्त ने पहले ही विशेष इंडिया रिजर्व बटालियन का मुख्यालय के लिए इस जगह का चयन किया था.

इसे भी पढे़ं:- खूंटी: कम पानी वाले क्षेत्रों में 'भुंगरू' प्रणाली से होगी खेती, MANREGA आयुक्त ने किया उद्धघाटन


ग्रामीणों का मानना है कि वाहिनी का विशाल कैंप बनने से आसपास के इलाकों में नक्सली गतिविधियों पर रोक लगेगी और आसपास के इलाकों का भी विकास होगा. विशेष इंडिया रिजर्व बटालियन-2 के स्थायी मुख्यालय बनने से आसपास शांति व्यवस्था बहाल होगी. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाएं भी ससमय धरातल पर उतरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details