खूंटीःजिले की अड़की थाना की पुलिस ने रविवार को ईनामी नक्सली प्रभात मुंडा दस्ते के एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली मुकेश के पास से देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. अड़की पुलिस को रविवार तड़के अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा घाटी से उसे गिरफ्तार किया है.
Naxalite In Khunti: खूंटी में पिस्टल और कारतूस के साथ हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, हथियार के बल पर ठेकेदारों से वसूलता था लेवी
खूंटी पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा गोली भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध जिले के विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज हैं.
ठेकेदार को धमकाने और लेवी वसूलने के लिए निकला था मुकेशः दरअसल, तोतकोरा टोला के रोलापीड़ी गांव निवासी मुकेश ओड़ेया उर्फ एतवा ठेकेदार को धमकाने और उससे लेवी लेने के लिए नक्सली क्षेत्र में निकला था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वो अक्सर अपने साथ हथियार लेकर घूमता है और क्षेत्र में काम कर रहे ठेकेदारों से मोटी रकम वसूलने के लिए काम करता है. इसी उद्देश्य से वह रविवार सुबह भी निकला था.पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली 25 लाख के ईनामी नक्सली प्रभात मुंडा दस्ते का सक्रिय सदस्य भी है, लेकिन नक्सली प्रभात मुंडा और अमित मुंडा क्षेत्र से फरार हैं. इस कारण क्षेत्र में अकेले ही गिरफ्तर नक्सली काम कर रहा था.
कोरवा घाटी के पास से पकड़ा गया नक्सलीः इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी अमन कुमार द्वारा गठित टीम क्षेत्र में निकली थी. थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन के नेतृत्व में निकली टीम रविवार सुबह चार बजे के करीब कोरवा घाटी के पास पहुंची तो पुलिस गाड़ी का लाइट देखकर कोई जंगल की तरफ भागने लगा. इसके बाद टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर और जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ा तो उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर नक्सली को भेजा जेलः गिरफ्तार मुकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मुकेश के खिलाफ अड़की थाना में कांड संख्या-55/19, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट और 24/21, धारा-3/4 विप अधि और 17 सीएलए एक्ट के तहत नामजद आरोपी है. मुकेश पूर्व में भी नक्सली गतिविधियों में भी शामिल रहा है.
पुलिस टीम में ये थे मौजूदः टीम में अड़की थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन, पुलिस अवर निरीक्षक बिरजू प्रसाद, मनोज तिर्की, उत्तम कुमार, अर्जुन कुमार सहित अड़की थाना के सशत्र बल शामिल थे.