झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxalite In Khunti: खूंटी में पीएलएफआई का हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार, साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों से लेवी वसूली करने पहुंचा था - तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर

पीएलएफआई का हार्डकोर माओवादी खूंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. माओवादी अपने साथियों के साथ बिन्दा साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों से लेवी वसूली के लिए आया था, लेकिन पुलिस ने जाल बिछा कर उसे धर दबोचा.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-September-2023/jh-khu-03-plfi-avb-jh10032_04092023192447_0409f_1693835687_185.jpg
Hardcore Maoist Of PLFI Arrested In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2023, 10:58 PM IST

खूंटीःखूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के हार्डकोर माओवादी दयाल पूर्ति उर्फ अभिमन को साप्ताहिक बिन्दा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. दयाल पूर्ति उर्फ अभिमन मुरहू थाना क्षेत्र के इंडीपीड़ी जीवनटोली का रहने वाला है. गिरफ्तार दयाल पूर्ति उर्फ अभिमन पर जिले के मुरहू थाना और मारंगहादा थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए के कुल छह मामले दर्ज हैं. बता दें कि हार्डकोर माओवादी दयाल पूर्ति जुलाई और अगस्त 2023 में ही छह मामलों में नामजद आरोपी बनाया गया था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मारंगहादा थाना क्षेत्र में 22 जुलाई को काड़ेतुबिद में चमरा मुंडा की हत्या में वह अन्य सदस्यों के साथ शामिल था.

ये भी पढ़ें-Naxalite In Khunti: पीएलएफआई का एरिया कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार, लोहरदगा और गुमला में लूट की योजना को खूंटी पुलिस ने किया विफल

खूंटी डीएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टिःइस संबंध में खूंटी डीएसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर हार्डकोर माओवादी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों में वांछित पीएलएफआई नक्सली दयाल पूर्ति अपने साथियों के साथ बिन्दा साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों से लेवी वसूली के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर तोरपा अंचल के इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में मुरहू, तपकरा और रनिया पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गई. छापेमारी दल ने बिन्दा जंगल में छापेमारी अभियान चलाया.

पुलिस को देख भाग रहा था नक्सली, पुलिस ने खदेड़कर दबोचाः इस दौरान पुलिस को देखकर नक्सली दयाल भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने खदेड़कर नक्सली दयाल पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दयाल पूर्ति उर्फ अभिमन बताया और कहा कि पीएलएफआई के नक्सली एरिया कमांडर लंबू बोदरा के लिए सहयोगियों के साथ मिलकर वह लेवी वसूलने के लिए आया था.

पुलिस टीम में ये थे शामिलःछापेमारी अभियान में तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामनी टुडू, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार और तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर के अलावा तीनों थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. वहीं पीएलएफआई के हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी खूंटी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details