झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों में खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर रहे हैं. जिसमें 18 तरह के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ मिलेगा. इस योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

design image
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Sep 17, 2023, 2:29 PM IST

पीएम विश्वकर्मा योजना पर प्रतिक्रिया देते कारीगर और शिल्पकार

खूंटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर रहे हैं. आमजनों को योजना का इंतजार है. खास कर उन लोगों को जो कल तक साहूकारों से कर्ज लेकर अपनी रोजगार चलाते थे, इस योजना से उन्हें लाभ मिलेगा और साहूकारों को सूद देना नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः PM Modi 73rd birthday: पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन आज, देशभर से मिल रही बधाईयां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करेंगे. पीएम विश्वकर्मा योजना से खूंटी जिले के कुम्हारों, कर्मकारों, शिल्पकारों, लोहे की वेल्डिंग करने वाले कारीगरों, साइकिल मिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत करने वाले मिस्त्री और बढ़ई को भी फायदा मिलेगा. बैंक से लोन मिलने पर वे आधुनिकतम उपकरणो की खरीददारी कर सकेंगे. इससे कार्य की गुणवत्ता और समय की बचत भी होगी. आर्थिक स्थिति में सुधरेगी और बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बेहतर तरीके से करवा पाएंगे. समय समय पर अस्पतालों में होने वाले खर्चों के लिए भी किसी दूसरे पर निर्भर रहना नहीं पड़ेगा.

जिले में अलग अलग कारीगरी करने वाले कर्मकार, शिल्पकार और कारीगरों ने पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि इस योजना से अब हमें पूंजीपतियों और महाजनों से कर्ज लेना नहीं पड़ेगा. कर्ज के बोझ से कई बार आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी, लेकिन अब बैंक से कम ब्याज पर कारीगरों, बढ़ई, शिल्पकारों को लोन मिलने से अपना धंधा चलाना आसान हो जाएगा. बैंक से कम ब्याज पर लोन मिलने से महाजनों के मनमाने ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज से भी मुक्ति मिलेगी. व्यवसाय चलाने के लिए बैंकों द्वारा एक-दो लाख की राशि मिलने से धंधे में तेजी आएगी और निचले तबके के कामगारों को आर्थिक विकास में सहायता मिलेगी. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने के शुक्रिया कहा है.

Last Updated : Sep 17, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details