झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जीआरडी ने जनजातीय गौरव दिवस हॉकी टूर्नामेंट जीता, अंबाटोली की टीम को हराया - जीआरडी ने जनजातीय गौरव दिवस हॉकी टूर्नामेंट जीता

खूंटी जिले के तोरपा प्रखण्ड के सुन्दारी गांव में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में भगवान बिरसा मुण्डा हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. फाइनल मुकाबले में जीआरडी ने अंबाटोली को हराकर हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया.

GRD wins tribal pride day hockey tournament in khunti
जीआरडी ने जनजातीय गौरव दिवस हॉकी टूर्नामेंट जीता

By

Published : Nov 21, 2020, 9:41 PM IST

खूंटीःखूंटी जिले के तोरपा प्रखण्ड के सुन्दारी गांव में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में भगवान बिरसा मुण्डा हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. पांच दिन से आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय जनजातीय विकास मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार शामिल हुए. बिरसा मुंडा हॉकी टूनामेंट का फाइनल मैच अंबाटोली और जीआरडी खूंटी के बीच खेला गया, जिसमें जीआरडी खूंटी की टीम ने दो गोल दाग कर अम्बाटोली की टीम को परास्त किया. इस दौरान लक्ष्मीनारायण बड़ाईक की अगुवाई में नागपुरी गीत के साथ खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की गई.

ये भी पढ़ें-रघुवर सरकार की नियोजन नीति को बचाने पर क्यों मजबूर है हेमंत सरकार? जानें पूरा मामला

विजेता टीम को 31 हजार मिले

इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार को पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सांसद के जिला प्रतिनिधि ने हॉकी स्टिक से गेंद मारकर फाइनल का शुभारंभ कराया. बिरसा मुंडा हॉकी टूनामेंट का फाइनल मैच अंबाटोली और जीआरडी खूंटी के बीच खेला गया, जिसमें जीआरडी खूंटी की टीम ने दो गोल दाग कर अम्बाटोली की टीम को परास्त किया. विजेता टीम को एबीवीपी ने 31000 रुपये प्रदान किए. साथ ही उपविजेता बनी अंम्बाटोली की टीम को रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ के संयुक्त सचिव अनिकेत अमन और भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव महतो उर्फ राजू ने 11000 रुपये प्रदान किया. खेल समापन पर सभी खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान किया गया. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक दिया गया. इस दौरान भाजपा के तोरपा मण्डल अध्यक्ष पुरेंद्र मांझी, शिशु मंदिर डोड़मा के प्रधानाचार्य बजरंग साहू, भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप साहू, पूर्व मुखिया जुनूल हेमरोम, अजय हेरेंज, सुशील सुरीन, लक्ष्मीनारायण बड़ाईक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सौरभ कुमार, अन्य सदस्य समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details