खूंटी:झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस खूंटी दौरे पर हैं. सोमवार को राज्यपाल रनिया प्रखंड क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित दक्षिणी कोयल नदी उलुंग जलप्रपात गए (Governor Ramesh Bais at Ulung Fall). पहले दिन तोरपा प्रखंड के पेरवाघाघ फॉल घूमने के बाद, दूसरे दिन यानी सोमवार को भी उन्होंने खूंटी के प्राकृतिक सुंदरता लुत्फ उठाया.
क्वालिटी टाइम बिता रहे राज्यपाल, परिवार के साथ पहुंचे उलुंग जलप्रपात - Khunti News
राज्यपाल रमेश बैस आजकल फैमिली टाइम बिता रहे हैं. सोमवार को वे सपरिवार खूंटी के उलुंग जलप्रपात पहुंचे (Governor Ramesh Bais at Ulung Fall) और वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया. वहां पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक गीत गाकर उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:राज्यपाल का फैमिली टाइम, सपरिवार पहुंचे पेरवाघाघ, नौकाविहार कर प्रकृति सौंदर्य का लिया आनंद
राज्यपाल रमेश बैस सपरिवार खूंटी पहुंचे हैं. रविवार को परिवार के साथ उन्होंने प्रकृति की गोद में बसे पेरवाघाघ फॉल के प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया. सोमवार को परिवार के साथ ही उलुंग पहुंचे. उलुंग जलप्रपात परिसर पहुंचे राज्यपाल अपने परिजनों के संग पथरीले रास्ते में लगभग एक किलोमीटर तक पैदल चलकर मुख्य झरना तक पहुंचे. पत्थरों से टकराती कोयल नदी की कलकल करती धारा को देखकर राज्यपाल और उनके पूरे परिवार ने मुख्य झरना के गिरते धारा से खूब मस्ती की और तैराकी का भी आनंद उठाया. राज्यपाल ने मुख्य झरना सहित पूरे परिसर में घूम कर जलप्रपात को सराहा.
पारंपरिक गीत गाकर किया गया राज्यपाल का स्वागत:जलप्रपात परिसर पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुंडारी भाषा में पारंपरिक स्वागत गीत गाकर राज्यपाल का स्वागत किया. उबड़-खाबड़ रास्ते में बहते नाले के कारण राज्यपाल की कार जलप्रपात तक नहीं पहुंच सकी. राज्यपाल ने खूंटी डीसी शशि रंजन से जलप्रपात से जुड़ी बातों की जानकारी ली. खूंटी और सिमडेगा जिला के बीच बहने वाली कोयल नदी दोनों जिले की सीमाओं को बांटती है.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम:राज्यपाल के खूंटी आगमन को लेकर विधि व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है. खूंटी डीसी शशि रंजन, खूंटी एसपी अमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, अभियान एसपी रमेश कुमार, तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, सहित जिले के सभी बड़े छोटे अधिकारी काफी चुस्त दिखे.