झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय कहा, बेरोजगारी और महंगाई से मिले आजादी

खूंटी में आजादी के 75 साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से निकाली गई Gaurav Yatra का समापन हुआ. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय समेत कई दिग्गज नेता शामिल थे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि देश भर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया जा रहा है. उम्मीद है कि हमें बेरोजगारी और महंगाई से आजादी मिलेगी.

Gaurav Yatra concludes in Khunti
Gaurav Yatra concludes in Khunti

By

Published : Aug 14, 2022, 8:14 PM IST

खूंटी: जिले में रविवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित आजादी की गौरव यात्रा (Gaurav Yatra) का समापन किया गया. गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता खूंटी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस का बीजेपी पर तंज, कहा- देशभक्ति किसी से सीखने की जरूरत नहीं

प्रदेश स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत: प्रदेश प्रभारी और मंत्रियों के आगमन पर कांग्रेस के अन्य विंग ने साथ मिलकर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. यूथ कांग्रेस और ओबीसी सेल हुटार के पास पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें खूंटी तक लाए. प्रदेश स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारियों के खूंटी पहुंचने से 7 किलोमीटर पहले ही कांग्रेस के ओबीसी सेल और यूथ कांग्रेस ने बाइक जुलूस निकाल कर सभी का स्वागत किया. यूथ कांग्रेस के स्वागत से कांग्रेस पदाधिकारी अभिभूत नजर आए.

देखें वीडियो

बिरसा मुंडा को अर्पित की गई श्रद्धांजलि: भगवान बिरसा मुंडा की पावन भूमि पर गाजे बाजे के साथ 2 किलोमीटर तक अतिथियों के साथ प्रदेश स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी, जिला और प्रखंड स्तरीय कार्यकर्त्ता गौरव यात्रा में शामिल रहे. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्त्ता और खूंटी जिला कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज और पार्टी के झंडे को लेकर मार्च करते हुए स्थानीय बिरसा मुंडा पार्क तक पहुंचे, जहां बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

प्रदेश प्रभारी ने कहा बेरोजगारी और महंगाई से मिले आजादी: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) मना रहा है. सभी अपने-अपने तरीके से आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा अब उम्मीद है कि हमें आने वाले समय में बेरोजगारी और महंगाई से आजादी मिले. भाईचारे की भावना को समाप्त करने वाली शक्तियों से आजादी मिले और विकास कार्यों को पूर्ण करने में सबका सहयोग समान भाव से मिले, ताकि झारखंड की एकता, अखंडता और राज्य के विकास के लिए सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में कार्य कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details