खूंटी: खनन विभाग ने अवैध बालू परिवहन के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. विगत कुछ दिनों से खनन विभाग लगातार छापेमारी कर अवैध रूप से बालू का परिवहन करते दर्जनों वाहनों को जब्त कर चुका है. इसी क्रम में रविवार देर रात खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने कर्रा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो हाइवा को जब्त किया है. जब्त हाइवा का नंबर JH01CY-0564 और दूसरे हाइवा का नंबर JH01DP-0941 है. साथ ही दोनों हाइवा चालकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने रविवार को मुरहू थाना क्षेत्र से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर और अवैध बालू लोड एक हाइवा जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-खूंटी में बालू घाटों के टेंडर पर उठने लगे सवाल, अवैध खनन वाले घाटों को किया निविदा से बाहर, विभाग की ओर से दी गयी ये दलील
खूंटी में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई जारी, अलग-अलग स्थानों से चार वाहन जब्त
खूंटी में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई जारी है. इस क्रम में अलग-अलग स्थानों से अवैध बालू लदे चार वाहनों को जब्त किया गया है. वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. Four vehicles carrying illegal sand seized
Published : Nov 6, 2023, 1:41 PM IST
अलग-अलग स्थानों से अवैध बालू लोड चार वाहन जब्तः इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने बताया कि खनन विभाग को लगातार सूचना मिल रही है कि खूंटी की सड़कों पर मुरहू वाया खूंटी, तोरपा वाया कर्रा की सड़कों पर लगातार अवैध रूप से बालू का परिवहन हो रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने अवैध रूप से बालू का परिवहन करते दो हाइवा को जब्त कर लिया. साथ ही अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर और एक हाइवा को जब्त किया गया है.
लगातार जारी रहेगा खनन विभाग का अभियानः खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. जब्त किए गए वाहनों मालिकों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन)अधिनियम 1957 की धारा 4,21 झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 54 झारखंड खनिज अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम 2017 के नियम 7, 9, 13 और आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.