खूंटीः पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लाका पाहन दस्ता के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी अड़की पुलिस ने गैंगरेप करने के आरोप में लेबा हस्सा पूर्ति को गिरफ्तार किया जबकि मुरहू पुलिस ने चार नक्सलियों को लेवी लेते समय गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन बुलबुल: एलएमजी सहित दर्जन भर हथियार बरामद, आगे भी जारी रहेगा अभियान
खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के चार नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 2 कार्बाइन, 1 देसी राइफल, 18 कारतूस, 12 मोबाइल, दो मोटरसाइकिल, संगठन का पर्चा और चंदा रसीद सहित लेवी के 62 हजार 800 रुपया बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ मुरहू और अड़की क्षेत्रांगत कई कांडों में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में अनिल हस्सा पूर्ति, स्टेफन सोय, एतवा लोहरा और गोपाल वोडेडियांर शामिल है.
खूंटी में पीएलएफआई नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. इसको लेकर एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर नक्सलियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि खूंटी के मुरहू थानान्तर्गत ग्राम बिंदा एवं गुल्लू के आस-पास प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के कुछ दस्ता सदस्य लेवी वसूलने के लिए आने वाले हैं. इस सूचना पर छापामारी के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के चार नक्सलियों को हथियार, कारतूस, लेवी के रुपये एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफतार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लाका पाहन के कहने पर लेवी की राशि वसूल किए हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में अनिल हस्सा पूर्ति उर्फ संजय हस्सा पूर्ति, स्टेफन सोय, एतवा लोहरा, गोपाल वोडेडियांर के नाम शामिल हैं.
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त स्टेफन सोय पर पहले से पांच केस और अनिल हस्सा पूर्ति उर्फ संजय हस्सा पूर्ति पर 06 केस का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके पास से 2 देशी कार्बाइन, 1 देसी राइफल, 8 एसएलआर की गोली, 4 एसएलआर गोली, 16 एमएम गोली, 12 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल, 62 हजार 800रुपया लेवी का पैसा और संगठन का पर्चा व चंदा सीद बरामद किया गया. इस छापेमारी अभियान में अभियान एसपी रमेश कुमार, खूंटी डीएसपी अमित कुमार, मुरहू थानेदार विक्रांत कुमार, पुअनि दिगंबर पांडेय, बलराम कुमार सिंह, लक्ष्मण चौधरी, अर्जुन कुमार सिंह, खूंटी थाना के पुअनि विश्वजीत ठाकुर, सैप खूंटी के नायाब सूबेदार, रितेश कुमार के अलावा खूंटी और मुरहू थाना के सशत्र बल शामिल रहे.
नक्सलियों के पास से बरामद हथियार पीएलएफआई नक्सलियों का कारनामा से कोई भी शर्मसार हो जाए। ऐसे तो कोई उपलब्धियों वाला काम भी नही करता पीएलएफआई के नक्सली लेकिन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पूरे राज्य को शर्मसार कर दिया। चैपी गांव से मिले एक अज्ञात युवती का शव का अनुसंधान के दौरान खूंटी पुलिस ने नक्सलियों ने गंदी करतूतों का खुलासा हुआ है जहां एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण कर पहले गैंगरेप किया उसके बाद उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद गांव में ग्रामीणों को फरमान दे दिया कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो अंजाम मौत होगा। डरे सहमे ग्रामीण चुप रहे लेकिन हत्याकांड के 21 दिनों के भीतर ही पीएलएफआई के टॉप नक्सली को गिरफ्तार किया जिसने पुलिस को बताया कि सबजोनल कमांडर अक्सर लड़कियों के साथ रेप करता है लेकिन ग्रामीण डर से चुप रहते है।
इसे भी पढ़ें- PLFI नक्सली नाबालिग लड़कियों की आबरू से कर रहे खिलवाड़, सबजोनल कमांडर लाका के नाम पर देते हैं धमकी
इसके अलावा एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस में अज्ञात युवती मर्डर का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि युवती की हत्या पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लाका पाहन के कहने पर कर दिया गया था. गिरफ्तार लेबा मुंडा ने पुलिस को बताया कि युवती का पहले अपहरण किया गया, उसके बाद सभी मिलकर गैंरेप किया, फिर बाद उसकी हत्या कर दी. गैंगरेप को अंजाम देने में सबजोनल कमांडर लाका पाहन, गजरा कंडीर, जंगला और लेबा शामिल रहे. इस गैंगरेप कांड में लेबा ही पुलिस गिरफ्त में आया है जबकि अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है. जिस युवती के साथ गैंगरेप की घटना घटी वो चाईबासा जिला के बंदगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और इंटर की तैयारी कर रही थी.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार तिरला निवासी तुरी मुंडा जो कि युवती का बॉय फ्रेंड है और युवती को शादी करने की नीयत से अपना घर जा रहा था. लेकिन तिरला में ही सबजोनल कमांडर सहित उसके दस्ता सदस्यों ने युवक रास्ते में रोक लिया और जमकर मारपीट कर बॉयफ्रेंड को भगा दिया और युवती का अपहरण कर लिया. नक्सलियों ने अपहरण कर युवती अड़की थाना क्षेत्र के चैपी गांव के जंगल ले गया और नक्सलियों युवती के साथ रेप किया और हत्या कर दी. घटना 11 फरवरी की रात की है, पुलिस को 12 फरवरी की रात को पुलिस को सूचना मिली लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के साथ साथ दुरस्त इलाका होने के कारण पुलिस 13 फरवरी को घटनास्थल पहुंची और नग्न अवस्था मे शव बरामद कर अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज किया. घटना बड़ी होने के कारण एसपी ने डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम गठित की जिसके बाद एसआइटी ने घटना में शामिल आरोपी लेबा मुंडा को गिरफ्तार किया है जबकि फरार अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार नक्सली लेबा हस्सा पूर्ति के खिलाफ अड़की और मुरहू थाना में आधा दर्जन नक्सली कांड के अलावा डायन बिसाही में मर्डर, रेप, हत्या और पुलिस के साथ मुठभेड़ जैसे कांड दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली ने सिर्फ गैंगरेप ही नहीं किया बल्कि एक दंपती की हत्या डायन बिसाही के आरोप में कर दिया.