खूंटी: जिले के जारियगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ पांच लड़कों द्वारा गैंगरेप किये जाने का मामला सामने आया है. गैंगरेप की इस घटना में चार नाबालिगों के अलावा एक युवक शामिल था. पीड़ित के परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया है जबकि एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. निरुद्ध किये नाबालिगों को पुलिस ने रिमांड होम भेज दिया जबकि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें:Gang Rape in Khunti: खूंटी में आदिवासी महिला से गैंगरेप, आरोपी दुष्कर्मी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जारियगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चें और बच्चियां पिट्टू (एक प्रकार का खेल) खेल रही थी. पिट्टू खेलने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने घर चले गए जबकि तीन नाबालिग लड़किया अपने दादा के घर चली गईं. यहां तीनों बच्चियां मोबाइल में गेम खेलने लगी. उसी बीच गांव का ही एक युवक एक बच्ची को टॉर्च के बहाने उसे बुलाया और बातचीत करने के बाद उसे अपने साथ घर से कुछ दूरी पर स्तिथ एक घर ले गया. कुछ देर बाद चार अन्य लड़के पहुंचे और नाबालिग के साथ सभी ने बारी बारी से रेप किया और उसे छोड़कर भाग गए.
वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद देर रात में ही सभी आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. जांच के बाद पुलिस ने पाया कि पकड़े गए पांच लड़कों में चार नाबालिग हैं जबकि एक युवक है. इधर जिले के एसपी अमन कुमार ने घटना के बारे में बताया कि इस मामले में पीड़िता और आरोपी दोनों ही नाबालिग है. मामले पर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल नाबालिगों को निरुद्ध करते हुए रिमांड होम भेज दिया गया है, जबकि इस कांड में शामिल एक लड़का बालिग पाया गया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.