झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद - खूंटी में वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

खूंटी जिले में गुरुवार को पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी की है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के सामान के साथ चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार भी बरामद किए गए है.

vehicle-thief-gang
वाहन चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Aug 27, 2020, 12:49 PM IST

खूंटी:जिले में मुरहू पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसमें तीन नाबालिग हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त औजार के साथ चोरी के कई सामान भी बरामद किया गया है.

चोरी का सामान बरामद.

एसपी आशुतोष शेखर ने दी जानकारी
इसकी जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए दी है. उन्होंने बताया कि मुरहू थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी पप्पू शर्मा और एसआई दीपक कुमार, सोनू कुमार, बिट्टू रजक, दिलीप कुजूर के नेतृत्व में नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार
इसी अभियान के दौरान मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा में दो मोटरसाइकिल में सवार चार लोगों को संदेह के आधार पर रोका गया, जिसमें बमड़दा निवासी सोय मुंडू उर्फ सुनील मुंडा समेत तीन अन्य नाबालिगों को चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: लूटपाट के 14 आरोपी भेजे गए जेल, आरोपियों में कई छात्र भी

कई चोरियों को दिया अंजाम
उनकी निशानदेही पर बड़े पैमाने पर चोरी के सामान भी बरामद किए गए है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि उनलोगों की तरफ से चाईबासा के बंदगांव, खूंटी जिले के तोरपा, तपकरा, सायको थाना क्षेत्रों में कई चोरियों को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details