खूंटीः नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद खूंटी में पीएलएफआई संगठन की आड़ में ब्लैक टाइगर ग्रुप की एक्टिविटी बढ़ गई है. कर्रा, जरियागड़ और तोरपा इलाके में पीएलएफआई के बैनर तले ब्लैक टाइगर व्यवसायियों से लेवी की मांग शुरू कर दी और लगातार क्षेत्र में पंपलेट छोड़ संगठन विस्तार में लगे थे. लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Police Action on PLFI: चार पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, सुप्रीमो दिनेश गोप के रहें हैं करीबी
पीएलएफआई की उप शाखा ब्लैक टाइगर संगठन से जुड़े चार नक्सलियों को पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में अजय धान, चंदन होरो, जतरु हेरेंज और मनी मुंडा शामिल है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कार्बाइन, .315 बोर की एक राइफल, 12 बोर का एक देसी बंदूक, 10 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और पीएलएफआई का 10 पर्चा बरामद हुआ है.
तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी ने एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और बड़ी संख्या में नक्सली गिरफ्तार किए जा रहे हैं. साथ ही हथियार और कारतूस भी बरामद किए जा रहे है. इसी बीच खूंटी एसपी अमन कुमार को सूचना मिली कि पीएलएफआई संगठन के बैनर तले ब्लैक टाइगर ग्रुप (पूर्व में आपराधिक संगठन) क्षेत्र के व्यवसायियों को पर्चा छोड़ रंगदारी की मांग कर रहा है और इलाके में संगठन विस्तार में लगा हुआ है. इस सूचना पर डीएसपी ओपी तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन ब्लैक टाइगर का मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त से दूर है.