झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा की युवती से खूंटी में हुए गैंगरेप के चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - Jharkhand news

सिमडेगा की 20 वर्षीय युवती से खूंटी में गैंगरेप किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Four accused of gangrape of Simdega girl
Four accused of gangrape of Simdega girl

By

Published : Aug 26, 2022, 5:12 PM IST

खूंटी: सिमडेगा की एक 20 वर्षीय युवती से खूंटी के गोविंदपुर में चार लड़कों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था (Gang raped with girl in Govindpur of Khunti). इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार होने वालों में मनसिद होरो, रोहित बारला, संदीप आइंद और सैयुन होरो शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से पीड़ित का मोबाइल फोन, छाता और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.

ये भी पढ़ें:सिमडेगा की युवती से खूंटी में गैंगरेप

खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि 23 अगस्त को जरियागढ़ थाने में एक युवती ने चार अज्ञात युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. एसपी ने बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. जानकारी के अनुसार पीड़िता बानो से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी जहां एक युवक ने पीड़िता से बातचीत शुरू की और उसका मोबाइल नंबर ले लिया. उसके बाद वह पीड़िता को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया. पीड़िता को आरोपी बाला मोड़ से कर्रा और कर्रा से घुमाते हुए वापस गोविंदपुर रेलवे स्टेशन वापस ले गया. उसके बाद उसने अपने अन्य दोस्तों को भी वहां बुला लिया. जिसके बाद वे लड़की को अपने दोस्त के घर ले गया जहां उन्होंने युवती के साथ गैंगरेप किया. वारदात 22 अगस्त की रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है.


इधर, एक अन्य मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संजय कुमार की अदालत ने नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोपी मल्लू भेंगरा को पोक्सो एक्ट में 20 वर्ष सश्रम कारावास और एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है. तोरपा थाना कांड संख्या 35/21 की सुनवाई करते हुये अदालत ने फैसला सुनाया. तोरपा थानातंर्गत ग्राम रामजय छोटा टोली निवासी मल्लू भेंगरा द्वारा एक नाबालिग से यौन शोषण की घटना जो अंजाम दिया गया था. पीड़िता द्वारा 11 जून 2021 में इस संबंध में तोरपा थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details