रांचीःआठ बार लोकसभा सदस्य रहे वयोवृद्ध भाजपा नेता पद्म विभूषण करिया मुंडा की तबीयत बिगड़ गई है. पद्म विभूषण करिया मुंडा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें खूंटी के उनके आवास से रांची मेडिका हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया. पूर्व सांसद को मेडिका में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. डॉ. विजय मिश्रा और डॉ. राजेश सिंह की देखरेख में टीम पूर्व सांसद करिया मुंडा की हालत पर नजर रखे हुए है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है.
पूर्व सांसद करिया मुंडा की तबीयत बिगड़ी, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर खूंटी से लाया गया मेडिका हॉस्पिटल - मेडिका हॉस्पिटल रांची
आठ बार लोकसभा सदस्य रहे वयोवृद्ध भाजपा नेता पद्म विभूषण करिया मुंडा की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई. ब्लड में शुगर लेवल गिरने से बेहोश होने के बाद उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मेडिका अस्पताल लाया गया.
मेडिका हॉस्पिटल रांची के जनसंपर्क अधिकारी आनंद श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि ब्लड शुगर लेवल नीचे आ जाने के बाद पद्म विभूषण करिया मुंडा बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मेडिका लाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम इमरजेंसी में पूर्व सांसद के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. इससे पहले पूर्व सांसद की तबीयत बिगड़ने पर खूंटी से रांची लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और महज 40 मिनट में खूंटी से मेडिका तक एंबुलेंस से लाया गया. पूर्व सांसद को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए खूंटी पुलिस और रांची पुलिस ने मिलकर ग्रीन कॉरिडोर बनाया तथा महज 40 मिनट में 108 एम्बुलेन्स से करिया मुंडा को अस्पताल पहुंचाया.