खूंटी: जिले में लॉकडाउन की अवधि में हर कोई इंसानों की पेट की भूख मिटाने के लिए अपने-अपने तरीके से लोगों को चावल दाल या खिचड़ी मुहैया करा रहा है. सरकारी, गैर सरकारी और व्यक्तिगत तौर पर समाजसेवी और व्यापारी वर्ग भी लोगों की चिंता कर अपना मानवधर्म पूरा कर रहे हैं.
इधर, दूसरी तरफ ईटीवी की पहल पर नगर पंचायत के पार्षद अनूप साहू, स्थानीय पत्रकार रंजीत प्रसाद और संजय मिश्रा सड़क पर विचरण करते आवारा पशुओं को चारा-पानी देकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. खूंटी के सुभाष चौक के पास सड़क किनारे चार पांच बाल्टी में पशुओं के लिए चारा और पानी का जुगाड़ किया गया. चारा का जुगाड़ होने के बाद अब एक-एक कर सड़कों पर विचरण करने वाले पशु सड़क किनारे आकर चारा खाकर तृप्त होते नजर आ रहे हैं.